भारत के ज्यादातर राज्यों में अब गर्मी ने अपना कहर बरसाना शुरू कर दिया है. देश के कई हिस्सों में तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग कि मानें तो आने वाले कुछ ही दिनों में कई शहरों के तापमान में 3-4 डिग्री तक वृद्धि देखने को मिल सकती है.
साथ ही भारत के कई हिस्सों में यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि बारिश होने से मौसम कुछ हद तक ठंडा हो सकता है. तो आइए आज मौसम से जुड़ी IMD की ताजा अपडेट (IMD latest update) को जानते हैं...
दिल्ली के तापमान में वृद्धि
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सुबह से ही तेज और अच्छी खिली हुई धूप से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि आज दिन में तापमान अधिक हो सकता है. IMD की रिपोर्ट के मुताबिक, आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है. IMD का यह भी कहना है कि दिल्ली के कुछ हिस्सों में आज आंशिक तौर पर बादल छाए रहने की संभावना है.
मौसम का पूर्वानुमान और चेतावनी (Weather Forecast & Alerts)
मौसम विभाग ने आज देश के कुछ राज्यों को लेकर बारिश व तेज हवाएं चलने को लेकर चेतावनी जारी की है. बताया जा रहा है कि पश्चिम भारत में आज गरज/बिजली के साथ हल्की/मध्यम छिटपुट बारिश होने की संभावना है. इसी के साथ अगले 5 दिनों के दौरान गुजरात राज्य, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में भी मौसम में भारी परिवर्तन देखने को मिल सकता है.
वहीं दक्षिण भारत की बात करें, तो आज यह गरज/बिजली/तेज हवाओं के साथ हल्की/मध्यम बारिश भी हो सकती है. दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु में अगले 5 दिनों के दौरान केरल में हल्की बारिश होने के आसार जताए गए हैं.
जम्मू-कश्मीर में के विभिन्न स्थानों पर आज बादल गरजने के साथ बारिश गतिविधियां देखी जा सकती हैं. इसके अलावा राजस्थान के भी कुछ इलाकों में आज बादल छाए रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: अब बढ़ेगा देशभर में पारा, गर्मी को लेकर चेतावनी जारी
IMD ने जारी किया अधिकतम तापमान का पूर्वानुमान
मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि अगले 5 दिनों के दौरान देश के किसी भी हिस्से में लू चलने के आसार नहीं हैं. लेकिन इस दौरान हरियाणा और उत्तर प्रदेश में तेज सतही हवाएं (20-30 किमी प्रति घंटे) चलने की संभावना बनी रहेगी. यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि आज देश के कई बड़े शहरों में तापमान सामान्य से ज्यादा रह सकता है.
Share your comments