1. Home
  2. मौसम

Orange Alert: अप्रैल महीने की इस तारीख तक भीगेगा भारत, कई शहरों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग के मुताबिक, भारत के विभिन्न हिस्सों में कल से झमाझम बारिश हो रही है, जिसके चलते मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है. अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों तक बारिश का यह सिलसिला ऐसे ही बना रहेगा.

लोकेश निरवाल
अप्रैल की इस तारीख तक जमकर होगी बारिश
अप्रैल की इस तारीख तक जमकर होगी बारिश

भारत के बड़े शहरों में कल शाम को हुई तेज बारिश के बाद से मौसम अचानक ठंडा हो गया है. देखा जाए तो इन दिनों मौसम में कुछ न कुछ परिवर्तन हो ही रहा है. अनुमान लगाया जा रहा है कि अप्रैल माह (month of april) में भी बारिश का दौर जारी रहेगा और साथ ही हल्की गर्मी का भी लोगों को एहसास हो सकता है. ऐसे में मौसम विभाग ने आज और आने वाले दिनों को लेकर भविष्यवाणी की है. ताकि लोग मौसम की मार (weather storm) से सुरक्षित रह सकें.

दिल्ली में जमकर हुई बारिश

दिल्ली और इसके आस-पास सटे इलाकों में कल से मौसम में अचानक परिवर्तन होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. बता दें कि कल शाम और रात को दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश से जलभराव की स्थिति बनी हुई है. यह भी देखा जा रहा है कि दिल्ली में अचानक मौसम ठंडा हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है और साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है. IMD की ताजा रिपोर्ट (IMD's latest report) के मुताबिक, 1 अप्रैल के दिन भी दिल्ली-NCR में बौछार से दिल्ली भीग सकती है.

1 अप्रैल से आंधी और भारी बारिश को लेकर IMD का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर पश्चिम भारत के हिस्सों में  31 मार्च - 01 अप्रैल के दौरान वर्षा/आंधी, बिजली/तेज हवाओं की संभावना है. इसके अलावा 31 मार्च य़ानी आज हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में छिटपुट ओलावृष्टि हो सकती है.

IMD की रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में छिटपुट से भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा पूर्वी भारत में भी  31 मार्च से लेकर 02 अप्रैल, 2023 तक वर्षा/गरज, बिजली/तेज हवाएं चलने की संभावना है. आज बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और ओडिशा में ओलावृष्टि हो सकती है.  31 मार्च से 02 अप्रैल के दौरान असम और मेघालय में अलग-अलग जगहों सहित अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश होनी की चेतावनी जारी की गई है.

कई जिलों के लिए जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के लगभग 27 जिलों के लिए बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. बता दें कि यह अलर्ट आज से लेकर 1 अप्रैल,2023 तक जारी रहेगा. इस दौरान लोग जितना हो सके अपने आप को सुरक्षित रखें.

बारिश को लेकर अलर्ट जारी
बारिश को लेकर अलर्ट जारी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि IMD ने उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं आदि जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है.

English Summary: Weather Update: India will get wet on this date of April, Orange alert issued for many cities Published on: 31 March 2023, 10:14 AM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News