Weather Update: उत्तर भारत में पश्चिमी विभोक्ष के सक्रिय होने से देश के अधिकतर राज्यों में मौसम का मिजाज बदल गया है. ठंडी हवाओं के साथ मौसम खुशनुमा है. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो आने वाले 2 से 3 दिनों तक जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का अलर्ट है. वहीं, पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, दिल्ली और राजस्थान में बारिश होने की संभावना है.
देश की मौसमी गतिविधियां
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, दो पश्चिमी विक्षोभ, एक मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के रूप में 60 डिग्री पूर्व देशांतर और 30 डिग्री उत्तर अक्षांश के उत्तर में चलता है. वहीं, एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और आसपास के क्षेत्रों पर चक्रवाती परिसंचरण के रूप में मौजूद है. इसके अलावा एक प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण मध्य पाकिस्तान पर है जो समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक फैला हुआ है. वहीं 140 नॉट की अधिकतम गति वाली जेट स्ट्रीम हवाएं उत्तर और आसपास के मध्य भारत में औसत समुद्र तल से लगभग 12.6 किमी ऊपर चल रही हैं.
दिल्ली का मौसम
दिल्ली में मौसम विभाग ने 21 फरवरी को गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. IMD के अनुसार, दिल्ली में 21 फरवरी को बारिश होने का अनुमान है. वहीं, 22 फरवरी से मौसम साफ होने लगेगा और तापमान में बढ़ोतरी होगी. इस पूरे हफ्ते दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और अधिकतम तापमान 25 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
देश के मौसम का हाल
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, आज जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में गरज और बिजली के साथ भारी बारिश और बर्फबारी संभव है. वहीं, कुछ जगह पर व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है. वहीं, जम्मू संभाग और हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर और उत्तराखंड में आज ओलावृष्टि की गतिविधियां भी देखने को मिल सकती हैं. इसके अलावा 21 और 22 फरवरी के बीच पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान, पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
वहीं, 21 से 24 फरवरी के बीच सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है. इस अवधि के दौरान असम और मेघालय में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
Share your comments