राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में मौसम ने एक बार करवट ली है. दरअसल दिल्ली में बादलों की आवाजाही के बीच रात में कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है. वहीं देश के कई इलाकों में आज की शुरुआत बारिश के साथ हुई है.
गौरतलब है कि मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों और दिल्ली एनसीआर में बारिश की संभावना जताई थी. वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज सुबह दिल्ली और एनसीआर के अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश होगी.
इसके अलावा, मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के लिए अलर्ट भी जारी किया है. वहीं मौसम विभाग ने 08 से 11 सितंबर के बीच जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा में भारी वर्षा की संभावना है. इसके अलावा, 09 से 11 सितंबर के दौरान उत्तर प्रदेश, पश्चिम राजस्थान और उत्तराखंड में भी बारिश की संभावनाएं जताई गई हैं. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के मुताबिक, आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
कम दबाव का क्षेत्र पश्चिमी मध्य प्रदेश के मध्य भागों और पूर्वी राजस्थान से सटे हिस्से पर बना हुआ है. संबद्ध चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 7.6 किमी तक फैला हुआ है. मॉनसून की ट्रफ रेखा दीसा, कम दबाव के क्षेत्र के केंद्र ,सतना, डाल्टनगंज, दीघा और फिर दक्षिण पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी के पूर्व की ओर जा रही है.
शियर ज़ोन औसत समुद्र तल से 3.1 और 5.8 किलोमीटर के बीच 20 डिग्री उत्तर अक्षांश के साथ चल रहा है. उत्तरी पाकिस्तान और आसपास के क्षेत्र में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वी मध्य और पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी के आसपास के हिस्सों पर बना हुआ है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, गुजरात, दक्षिणपूर्व राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, ओडिशा के कुछ हिस्सों और तेलंगाना के एक या दो हिस्सों मंू हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है.
जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, आंतरिक ओडिशा, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु और लक्षद्वीप में छिटपुट हल्की बारिश संभव है.
Share your comments