दिसंबर माह का आधा माह समाप्त होने की कगार पर है और ठंड भी अपना असर दिखाने लगा है. ऐसे में मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में देश के उत्तरी राज्यों में भारी बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई है. अगर बात करें, दिल्लीवासियों की तो बारिश कि वजह से मौसम में काफी ज्यादा ठंड महसूस की जा सकती है. मौसम अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार आने वाले 24 घंटों में हल्की बारिश होने की पूरी संभावना है. इससे काफी हद तक प्रदूषण से राहत मिलेगी. इसके साथ ही उत्तरी मैदानी इलाकों कि बात करें तो मध्यम से घने कोहरे की आशंका जताई जा रही है. ऐसे में आइये जानते है निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार आने वाले 24 घंटों के मौसम पूर्वानुमान के बारे में
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
जम्मू कश्मीर के पास एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है जो पूर्व दिशा की तरफ जा रहा है. इस सिस्टम के प्रभाव से सक्रिय हुआ चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर-पश्चिमी राजस्थान और इससे सटे पंजाब पर बन गया है. इसके साथ ही एक ट्रफ रेखा श्रीलंका से तटीय तमिलनाडु तक पहुँच रही है.
आने वाले 24 घंटों के दौरान संभावित मौसम गतिविधियां
आने वाले 24 घंटों के दौरान, पश्चिमी हिमालय की पहाड़ियों पर मध्यम से भारी बारिश और बर्फबारी जारी रहने की उम्मीद है. जबकि पंजाब, उत्तर हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और तमिलनाडु के कुछ जगहों पर मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में छिटपुट बारिश और हिमपात की आशंका है. इसके अलावा असम, तटीय आंध्र प्रदेश और केरल में एक दो स्थानों पर हल्की बारिश देखी जा सकती है.अगर बात करें, उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की कमी आएगी. हमारे देश के उत्तरी मैदानी इलाकों में मध्यम से घने कोहरे की आशंका है.
Share your comments