उत्तर भारत के कई हिस्सों में बुधवार को हल्की से मध्यम बारिश हुई. वहीं, मुंबईवासियों को तकरीबन सप्ताह भर से जारी बारिश के बाद धूप दिखाई दी. इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी में छिटपुट बारिश और बादल छाए रहने से पारे में गिरावट देखी गई. शहर के मौसम संबंधित आंकड़े देने वाली सफदरजंग वेधशाला ने अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जोकि सामान्य से कुछ कम रहा. आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में आने वाले दो दिन में हल्की से मध्यम बारिश और इसके बाद रविवार तक हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई भागों और पश्चिम में कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. इसके मुताबिक, राज्य के दूर-दराज के क्षेत्रों में भारी बारिश और आंधी दर्ज की गई. विभाग ने बृहस्पतिवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के सुदूरवर्ती स्थानों में भारी से काफी भारी बारिश की संभावना जताई है जबकि प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान -
देशभर में बने मानसून सिस्टम
मानसून की अक्षीय रेखा दिसा, चित्तौड़गढ़, राजगढ़, सीधी और हजारीबाग होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है. साथ ही उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और आसपास के भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. पश्चिमी तटों पर गुजरात के दक्षिणी भागों से उत्तरी केरल एक ट्रफ भी बनी हुई है. गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र और आसपास के भागों पर बना निम्न दबाव का क्षेत्र उत्तर-पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ते हुए कच्छ की खाड़ी और आसपास के भागों पर पहुँच गया है.
आगामी 24 घंटों का मानसून पूर्वानुमान
बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, तटीय कर्नाटक, कोंकण गोवा के कुछ हिस्सों, झारखंड और ओडिशा और उत्तराखंड में मानसून का व्यापक प्रदर्शन जारी रहने की संभावना है. इन भागों में कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक, केरल, सौराष्ट्र और कच्छ, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में भी सक्रिय मानसून हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा दे सकता है. गिलगित बाल्टिस्तान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पूर्वी और दक्षिणी राजस्थान, गुजरात क्षेत्र, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, विदर्भ, तमिलनाडु, गंगीय पश्चिम बंगाल में मानसून कमजोर रहेगा जिससे हल्की बारिश से अधिक की उम्मीद नहीं कर सकते.
Share your comments