जून का आधा महीना खत्म हो चुका है, जहां अभी तक देशवासियों को भीषण गर्मी (Scorching Heat) की मार को झेलना पड़ रहा था. वहीं अब भारत के कुछ राज्यों में चक्रवाती तूफान बिपारजॉय (Cyclone Biporjoy) के आने से भारी बारिश होने से लोगों की परेशानियां धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है. ऐसे में मौसम विभाग ने विभिन्न राज्यों के लिए बारिश व तूफान को लेकर चेतावनी जारी की गई है. तो आइए जानते हैं कि आज का मौसम कैसा रहने वाला है...
दिल्ली में बढ़ रहा तापमान
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से तापमान (Temperature) तेजी से बढ़ रहा है. आलम ऐसा है कि दोपहर के समय दिल्ली में सूरज की तेज धूप लोगों की त्वचा जला रही है. लेकिन वहीं देखा जाए तो चक्रवाती तूफान का आज हल्का असर दिल्ली के कुछ इलाकों में भी देखने को मिल सकता है. अनुमान है कि आज दिल्ली में तापमान 36 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. IMD का यह भी अनुमान है कि दिल्ली में आज हवा की गति 9KM/h के साथ चल सकती है.
चक्रवाती तूफान के चलते बारिश का असर
जैसा कि आज जानते हैं कि चक्रवाती तूफान (Cyclonic storm) के चलते देशभर के विभिन्न राज्यों में भारी बारिश व तेज हवाएं चल रही हैं. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, आज सौराष्ट्र और कच्छ, उत्तर पूर्व भारत में भारी बारिश की गतिविधियां देखी जा सकती हैं.
इसके अलावा यह भी अनुमान है कि आज जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तरी पंजाब, राजस्थान, कोंकण और गाओ, तटीय कर्नाटक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और गंगीय पश्चिम बंगाल में भी हल्की से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग का कहना है कि उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और मेघालय में भी भारी बारिश को दौर शुरु हो सकता है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के अलग-अलग जगहों पर 60-70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं और ओलावृष्टि की संभावना है.
हीटवेव की चेतावनी (Heatwave Warning)
अगले 5 दिनों के दौरान ओडिशा, आंध्र प्रदेश और यनम, पूर्वी मध्य प्रदेश, पूर्वी उत्तर के अलग-अलग इलाकों में लू (Loo) की स्थिति को लेकर चेतावनी जारी की गई है.
Share your comments