मई के शुरुआती दिनों में ऐसा लग रहा था कि इस बार गर्मी मई माह में नहीं बल्कि अगले महीने से शुरू होगी. लेकिन अब देशभर के विभिन्न इलाकों में गर्मी ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है. देखा जाए तो बीते कुछ दिनों से राष्ट्रीय राजधानी और अन्य कई राज्यों में मौसम शुष्क बना हुआ है. ऐसे में मौसम विभाग ने आज को लेकर और आने वाले दिनों में मौसम की स्थिति (Weather Conditions) कैसी रहने वाली हैं, इसको लेकर अपडेट जारी कर दी है.
दिल्ली में गर्मी से बुरा हाल
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कल दिन के समय अधिकतम तापमान दो डिग्री से अधिक दर्ज किया गया है. वहीं आज मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली के कुछ हिस्सों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है और साथ ही कुछ इलाकों में धूल भरी आंधी भी चल सकती है. IMD के मुताबिक, आज दिल्ली में न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमश: 23 एवं 42 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है. लगातार बढ़ते तापमान के चलते दिल्लीवासियों का गर्मी से बुरा हाल है.
महत्वपूर्ण मौसम संबंधी विशेषताएं
चक्रवाती तूफान "मोचा" (Cyclonic Storm "Mocha") बंगाल की पूर्वी मध्य खाड़ी की तरफ लगातार तेजी से आगे बढ़ रहा है. पिछले 06 घंटों के दौरान 17 किमी प्रति घंटे की गति से उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर-उत्तर पूर्व की ओर बढ़ने, कॉक्स बाजार के बीच दक्षिण-पूर्व बांग्लादेश और उत्तरी म्यांमार के तटों को पार करने की बहुत आशंका जताई गई है. अनुमान है कि 180-190 किमी प्रति घंटे की अधिकतम निरंतर हवा की गति के साथ 210 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गंभीर चक्रवाती तूफान (Cyclonic storm) आ सकता है.
इन स्थानों पर आज होगी बारिश
त्रिपुरा और मिजोरम: आज अधिकांश स्थानों पर वर्षा तथा अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.
नागालैंड, मणिपुर और दक्षिण असम: इन स्थानों पर आज हल्की से भारी वर्षा की गतिविधियां देखने को मिल सकती है.
ये भी पढ़ें: आज भी दिल्ली और आसपास के इलाकों में चरम पर रहेगा तापमान, इन जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी
अधिकतम तापमान का पूर्वानुमान और लू की चेतावनी
बीते कल राजस्थान और पश्चिम मध्य प्रदेश में लू की स्थिति बनी रही. साथ ही पश्चिमी राजस्थान में सबसे अधिक लू की स्थिति (heat stroke) रही है. अनुमान है कि आज भी इन इलाकों में लू चलने के आसार है. मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिम में हीट वेव की स्थिति बनी रहेगी.
मिली जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश और विदर्भ में आज अधिकतम तापमान सामान्य से 5-6 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा सकता है.
Share your comments