भारत में कई दिनों से हो रही भारी बारिश से कल (गुरुवार के दिन) कई शहरों में राहत मिली है. दरअसल, बीते कल से दिल्ली और अन्य कई राज्यों में दिन के समय अच्छी खिली हुई धूप है. आज सुबह भी कुछ शहरों में ऐसा ही मौसम देखने को मिल रहा है. आइए जानते हैं कि आज का मौसम (Weather) कैसा रहने वाला है.
दिल्ली में खिली धूप (Sunshine in Delhi)
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते कल से अच्छी खिली हुई धूप ने अचानक तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी कर दी है. अनुमान है कि आज भी दिल्ली में दिन के समय अधिकतम तापमान बना रह सकता है और कुछ शहरों में आज हल्के बादल व कहीं अच्छी खिली हुई धूप का सामना लोगों को करना पड़ सकता है. मौसम विभाग की मानें तो आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक बना रहा सकता है. बता दें कि कुछ दिनों पहले तक ऐसा अनुमान था कि दिल्ली में बारिश का सिलसिला अभी कुछ दिन और बना रहेगा. लेकिन मौसम के अचानक परिवर्तन से मौसम पूरी तरह से खुल गया है.
तेजी से आगे बढ़ रहा चक्रवाती तूफान
मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी में कल 06 मई, 2023 चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र विकसित होने की संभावना है. अनुमान है कि आने वाले दिनों में चक्रवाती हवाएं तेज होकर तूफान में तब्दील होने का अलर्ट (Cyclone Alert) जारी किया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, यह तूफान लगभग उत्तर की ओर मध्य बंगाल की खाड़ी की ओर तेजी से बढ़ रहा है.
उत्तर पश्चिमी भारत के ज्यादातर क्षेत्रों में 06 और 07 मई, 2023 को उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में आंधी/बिजली/तेज हवाएं का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं 07 मई को पंजाब और हरियाणा के छिटपुट स्थानों पर ओलावृष्टि होने की संभावना जताई गई है.
केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में छिटपुट स्थानों पर आज भारी बारिश की संभावना है. IMD की रिपोर्ट के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान अरुणाचल प्रदेश के छिटपुट स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है.
ये भी पढ़ें: आज इन शहरों में होगी भारी बारिश, घर से बाहर निकलने से पहले पढ़ें अपडेट
अधिकतम तापमान का पूर्वानुमान
आज, पश्चिम राजस्थान और गुजरात को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस से नीचे रह सकता है. मौसम विभाग की अपडेट के अनुसार, 07 मई के आसपास देशभर में अधिकतम तापमान बढ़ने और लगभग सामान्य होने की संभावना है.
Share your comments