पिछले दो दिनों से दिल्ली और आसपास के इलाकों में गर्मी से थोड़ी राहत है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि अगले पांच दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, 19 और 20 मई को अरुणाचल प्रदेश की कुछ जगहों पर भारी वर्षा की संभावना है. आज असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है. इन इलाकों में 20 मई तक मौसम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. इसके अलावा, आज हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में धूल भरी आंधी चलने की स्थिति बन रही है.
इन इलाकों में तापमान बढ़ने की आशंका
पिछले दो दिनों से दिल्ली और आसपास के इलाकों में गर्मी से थोड़ी राहत है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि अगले पांच दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, 19 और 20 मई को अरुणाचल प्रदेश की कुछ जगहों पर भारी वर्षा की संभावना है. आज असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है. इन इलाकों में 20 मई तक मौसम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. इसके अलावा, आज हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में धूल भरी आंधी चलने की स्थिति बन रही है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में आज भी चलेगी धूल भरी आंधी, इन जगहों पर भारी बारिश का अनुमान
यहां भी चलेगी तेज हवा
आज उत्तराखंड, पंजाब, चंडीगढ़, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार और झारखंड में भी अलग-अलग स्थानों पर बिजली व तेज हवा चलने के आसार हैं. देश के कई हिस्सों में आज बारिश व तेज हवा की संभावना जताई गई है.
वहीं, कुछ जगहों पर आज लोगों को भीषण गर्मीं की मार भी झेलनी पड़ेगी. आज तटीय आंध्र प्रदेश के कई इलाकों में मौसम विभाग ने लू चलने का अनुमान लगाया गया है.
Share your comments