मार्च का महीने खत्म होते होते देशभर के कई बड़े शहरों में बारिश का सिलसिला शुरु हो चुका है. बीते कुछ दिनों से तो आलम ऐसा है कि लोगों का अपने घरों से बाहर तक निकलना मुश्किल बन गया है.
दरअसल, तेज हवाएं चलने और भारी बारिश होने से रास्तों में पानी भरा है और कई जगहों पर मौसम ठंडा हो गया है, जिसके चलते लोगों की तबीयत भी खराब हो रही है. ऐसे में IMD ने आज के मौसम से जुड़ी ताजा अपडेट (Latest weather updates) जारी कर दी है...
दिल्लीवासियों की परेशानी बढ़ी
मौसम में अचानक परिवर्तन होने से दिल्लीवासियों की परेशानी बढ़ गई हैं. दरअसल, मौसम ठंडा और गर्म होने की वजह से लोगों की तबीयत तेजी से खराब हो रही है. बीते कुछ दिनों से दिल्ली के विभिन्न इलाकों में हल्की से भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई ताजा अपडेट के मुताबिक, दिल्ली-NCR में दो दिनों तक हल्की बारिश देखने की संभावना जताई गई है. यह भी बताया गया है कि 21 मार्च, 2023 को बूंदाबांदी के साथ कुछ स्थानों पर मौसम साफ रहेगा.
IMD का पूर्वानुमान और चेतावनी जारी, इन शहरों में होगी बारिश
मौसम विभाग ने देशभर में मौसम की स्थिति को देखते हुए आज का पूर्वानुमान और चेतावनी जारी कर दी है. बता दें कि भारत के कई हिस्सों में अगले 24 घंटे में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना है और साथ ही तेज हवाएं चलने के भी आसार हैं.
उत्तर पश्चिम भारत: पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में छिटपुट से लेकर व्यापक रूप से हल्की/मध्यम बारिश के साथ गरज, बिजली/तेज हवाएं चल सकती हैं. आज हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और उत्तराखंड में छिटपुट ओलावृष्टि की भी संभावना है. इसके अलावा मौसम विभाग का यह भी कहना है कि आज गुजरात, महाराष्ट्र में छिटपुट बारिश हो सकती है.
IMD के मुताबिक, 20-21 मार्च के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग जगहों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.
Share your comments