बीते कुछ दिनों से भारत के विभिन्न हिस्सों में बारिश की बौछारें (Rain Showers) देशवासियों को भीगा रही हैं. कल शाम को भी देश के कई इलाकों में बारिश की गतिविधियां दर्ज की गई हैं. ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों तक बारिश का यह सिलसिला देखा जा सकता है.
देखा जाए तो कुछ राज्यों में बादल छाए रहने से तापमान में गिरावट (Drop in Temperature) भी दर्ज की गई है. तो आइए आज की मौसम से जुड़ी ताजा अपडेट को जानते हैं...
दिल्ली में छाए हुए हैं बादल
दिल्ली में पिछले हफ्ते तक गर्मी के कहर (Summer Heat) से लोगों का जीना मुश्किल हो रखा था. वहीं अब दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में हल्की बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. बता दें कि कुछ दिनों पहले तक दिल्ली में तापमान 40 डिग्री से भी अधिक दर्ज किया जा रहा था. वहीं अब अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज और 25 अप्रैल, 2023 तक नई दिल्ली और अन्य कई हिस्सों में आंशिक तौर पर बादल छाए रहने की पूरी संभावना है. IMD का यह भी कहना है कि 28 से 29 अप्रैल के दौरान दिल्ली में गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में भी भारी गिरावट आयेगी.
महत्वपूर्ण मौसम संबंधी विशेषताएं
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिम और पूर्वी भारत में अगले 2 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होने के आसार हैं और यह भी अनुमान है कि इस दौरान 2-3 डिग्री सेल्सियस तापमान की वृद्धि हो सकती है. वहीं उत्तर पश्चिम भारत में अगले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई है. IMD का यह भी कहना है कि इन इलाकों में आने वाले कुछ दिनों यानी की इस हफ्ते तक भारत के अधिकांश हिस्सों में लू चलने की कोई स्थिति नहीं है.
बारिश का पूर्वानुमान (Rain Forecast)
पूर्वी भारत में आज गरज/बिजली/तेज हवाओं के साथ छिटपुट से काफी व्यापक वर्षा होने की संभावना है. साथ ही अगले 4 दिनों के दौरान क्षेत्र बारिश की गतिविधियां में कमी देखने को मिल सकती है. अनुमान है कि 25 अप्रैल यानी कल को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार और सिक्किम में छिटपुट स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना है.
आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और माहे में अगले 4 दिनों के दौरान और अलग-अलग जगहों पर बारिश के साथ बिजली/तेज हवाओं के चलने की संभावना है. 26 से 28 अप्रैल के दौरान मराठवाड़ा के अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि को लेकर चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई अपडेट के अनुसार अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में कोई खास बारिश नहीं होने की आशंका जताई गई है.
Share your comments