1. Home
  2. मौसम

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में गिरा तापमान, 5 राज्यों में बारिश का अनुमान, पहाड़ी राज्यों में भारी बर्फबारी का अलर्ट!

29 जनवरी को देशभर में मौसम बदला हुआ है. दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद ठंड बढ़ी है. 5 राज्यों में बारिश और पहाड़ी इलाकों में भारी हिमपात का अलर्ट जारी है. उत्तर भारत में शीतलहर और घना कोहरा छाया रहेगा, जबकि बिहार व दक्षिण भारत में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है.

विवेक कुमार राय
आज का मौसम अपडेट
आज का मौसम अपडेट

उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. 29 जनवरी को देश के कई हिस्सों में ठंड, कोहरा, बारिश और तेज हवाओं का असर देखने को मिल रहा है. दिल्ली-एनसीआर में रात की बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और बर्फीली हवाएं लोगों को कंपकंपा रही हैं. पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश और हिमपात की चेतावनी जारी की गई है, जबकि मैदानी इलाकों में शीतलहर और घने कोहरे ने जनजीवन प्रभावित किया है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान और गिर सकता है.

वहीं दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. आइए जानते हैं 29 जनवरी को राज्यवार मौसम का पूरा हाल और किन इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है-

दिल्ली-एनसीआर: ठंड बढ़ी, तापमान में और गिरावट संभव

दिल्ली में हुई बारिश के बाद पूरे एनसीआर क्षेत्र में ठंडी और बर्फीली हवाएं चल रही हैं. मौसम विभाग के अनुसार 29 जनवरी को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि 30 और 31 जनवरी को यह गिरकर 6 डिग्री सेल्सियस तक जाने की संभावना है. अधिकतम तापमान 19 से 20 डिग्री के आसपास बना रह सकता है. राजधानी और आसपास के इलाकों में 29 से 31 जनवरी तक मध्यम स्तर के कोहरे का पूर्वानुमान जारी किया गया है.

हालांकि, फिलहाल किसी तरह की मौसम चेतावनी जारी नहीं की गई है. बारिश और तेज हवाओं के कारण वायु गुणवत्ता सूचकांक में सुधार दर्ज किया गया है, लेकिन तापमान गिरने और कोहरा बढ़ने के साथ प्रदूषण फिर से बढ़ सकता है.

हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भारी हिमपात का येलो अलर्ट

हिमाचल प्रदेश तथा जम्मू-कश्मीर और लद्दाख क्षेत्र में 1 फरवरी को कई स्थानों पर तेज बारिश और भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने इसके लिए येलो अलर्ट घोषित किया है. पहाड़ी इलाकों में होने वाली बर्फबारी से सड़क संपर्क बाधित हो सकता है और पर्यटन गतिविधियों पर भी असर पड़ सकता है. प्रशासन ने यात्रियों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है.

पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड में शीतलहर का प्रकोप

पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड में भीषण शीतलहर की स्थिति बनी हुई है. इन राज्यों में न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी नीचे दर्ज किया जा सकता है. मौसम विभाग ने किसानों को बारिश या ओलावृष्टि की स्थिति में फसलों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी है. उत्तर भारत के कुल 18 जिलों में घना कोहरा छाने की संभावना जताई गई है.

हरियाणा और पंजाब में कोहरे से घटेगी दृश्यता

हरियाणा के रोहतक, हिसार, भिवानी, सिरसा, फतेहाबाद और गुरुग्राम में शीतलहर के साथ घना कोहरा देखने को मिल सकता है. वहीं पंजाब के गुरदासपुर, अमृतसर, लुधियाना, पटियाला और होशियारपुर जिलों में सुबह के समय गाढ़ा कोहरा छाने की संभावना है, जिससे दृश्यता बेहद कम हो सकती है. वाहन चालकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट

उत्तर प्रदेश में 29 जनवरी को मौसम ज्यादातर हिस्सों में खुशनुमा रहेगा, लेकिन 10 से अधिक जिलों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा. इनमें सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बरेली, पीलीभीत, बहराइच, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज और कुशीनगर शामिल हैं. राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान लगभग 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

बिहार में मौसम रहेगा शुष्क, तापमान में हल्की गिरावट

बिहार में 29 जनवरी को मौसम शुष्क बना रहेगा, हालांकि पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सारण, सिवान और गोपालगंज जैसे जिलों में घना कोहरा छाया रह सकता है. मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह राज्य में कहीं भी बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है. पटना में अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम 13 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

उत्तराखंड में 1 फरवरी को फिर बदल सकता है मौसम

उत्तराखंड में 29 जनवरी को बारिश की कोई खास संभावना नहीं है, लेकिन उधम सिंह नगर जिले में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने बताया कि 1 फरवरी को राज्य में एक बार फिर तेज बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात हो सकता है. नैनीताल में दिन का अधिकतम तापमान 17 डिग्री और रात का न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

English Summary: weather update delhi-ncr temperature drop rain alert 5 states heavy snowfall hills 29 january 2026 Published on: 29 January 2026, 11:53 AM IST

Like this article?

Hey! I am विवेक कुमार राय. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News