भारत के राज्यों में आए दिन मौसम बदल रहा है. कभी बारिश का दौर तो कभी सर्द हवाओं का सिलसिला जारी है. ऐसे में लोगों को कई तरह की दिक्कतों का समाना करना पड़ रहा है. ऐसे में IMD ने आज के मौसम अपडेट से जुड़ी कुछ जानकारी साझा की हैं.
दिल्ली में तेज हवाओं का दौर
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते कुछ दिनों से तेज हवाओं का सिलसिला जारी है. पिछले कुछ दिन पहले हुई बारिश ने दिल्ली में ठंड के स्तर में थोड़ी वृद्धि कर दी है और वहीं अब दिल्ली में सर्द हवाओं ने अपना रुख दिखाना शुरू कर दिया है. देखा जाए तो सुबह और शाम के समय दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्का कोहरा भी छाया रहता है. वहीं अगर हम आज के तापमान की बात करें, तो IMD के मुताबिक, दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. दिल्ली के कई इलाकों में सुबह और शाम के समय प्रदूषण का स्तर भी बढ़ जाता है. दिल्ली में शाम के समय प्रदूषण करीब AQI 216 तक दर्ज किया गया है.
IMD की बर्फबारी पर अपडेट
मौसम विभाग के मुताबिक, पहाड़ी क्षेत्रों में अभी भी हल्की बारिश व बर्फबारी देखने को मिल रही है. खासतौर पर जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का असर सबसे अधिक है. बता दें कि इन इलाकों में तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक कमी दर्ज की जा रही है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में सर्द हवाएं हुईं तेज, यूपी में बदलती मौसम की स्थिति, जानें अपने शहर का हाल
बिहार के तापमान में होने लगी वृद्धि
अब बिहार के कई इलाकों में तापमान धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि बिहार में अभी कुछ दिनों तक बारिश होने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है. बिहार के कई स्थानों पर दिन के समय तापमान 25 से 26 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा रहा है और साथ ही हवाएं 12 से 15 किमी प्रति घंटा के साथ चल रही हैं.
Share your comments