उत्तर भारत के कई इलाकों में बीते कुछ दिनों से मौसम के मिजाज आए दिन बदलते नजर आ रहे हैं. देखा जाए तो दिल्ली में जहां बारिश पड़ने से ठंड में बढ़ोतरी होने की संभावना जताई जा रही थी. लेकिन वहीं अब दिल्ली में सुबह और शाम के समय की ही ठंड रह गई है. तो आइए अपने शहर के मौसम अपडेट के बारे में जानते हैं कि आज का दिन कैसा रहने वाला है.
दिल्ली में सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठंड
दिल्ली-NCR में 26 जनवरी के बाद से ही ठंड में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. बता दें कि दिल्ली के कई इलाकों में सर्द हवाओं ने ठिठुरन वाली ठंड फिर से वापस ला दी है. मौसम विभाग की मानें तो आज दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और साथ ही कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना है. लेकिन देखा जाए तो आज सुबह से ही दिल्ली में सर्द हवाओं के साथ धूप भी खिली हुई है. वहीं अगर हम तापमान की बात करें तो आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
देश के कई राज्यों में होगी ओले की बारिश
पिछले कुछ दिनों से देश के पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी के कारण सर्दी अधिक बढ़ गई है, जिसका असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग की ताजा अपडेट के मुताबिक, आज से लेकर आने वाले कुछ दिनों में यानी कि 28 से लेकर 30 जनवरी 2023 के दिन पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश के साथ ओले पड़ने की भी संभावना जताई गई है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में बदला मौसम, कई बड़े शहरों में कोहरा व शीतलहर का प्रकोप जारी
इन शहर में बढ़ेगी शीतलहर
मौसम विभाग के अनुसार, आज से पंजाब, हरियाणा और अन्य कई राज्यों में शीतलहर बढ़ने की संभावना जताई गई है. यह भी बताया गया है कि आने वाले 24 घंटे में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, असम, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा के विभिन्न इलाकों में अभी सुबह और शाम के समय घना कोहरा व शीतलहर पड़ने की संभावना है.
Share your comments