1. Home
  2. मौसम

Weather Update: दिल्ली में नए साल से बढ़ेगी ठंड, इन शहरों में बारिश और बर्फबारी का कहर जारी

बदलते मौसम के बीच आम जनता को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस खबर में जानें अपने शहर के मौसम का हाल.

लोकेश निरवाल
इन इलाकों में होगी बारिश व बर्फबारी
इन इलाकों में होगी बारिश व बर्फबारी

उत्तर भारत में पिछले दो दिनों से सर्दी व कोहरा कम देखने को मिल रहा है. इसका असर दिल्ली-NCR में साफ देखने को मिल रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिनों पहले तक इन इलाकों में कड़ाके की ठंड व घने कोहरे ने लोगों की परेशानियों को बढ़ा रखा था. लेकिन आज लगातार दूसरे दिन भी सर्दी से राहत है. तो आइए जानते हैं कि आज आपके शहर में मौसम का हाल कैसा रहने वाला है.

दिल्ली में ठंड से मिली राहत

दिल्ली में लगातार दो दिनों से ठंड व कोहरे में राहत है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिन यानी कल से 31 दिसंबर 2022 से दिल्ली-NCR में कोहरे में वृद्धि हो सकती है. इसी के साथ IMD ने दिल्ली वासियों के लिए 1 जनवरी 2023 से शीतलहर का भी अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं अगर हम तापमान की बात करें तो आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है और वहीं न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. ऐसे में दिल्ली में आज धूप खिली रहेगी और शाम के समय सर्दी हवा चलने की भी संभावना है.

दिल्ली-NCR के प्रदूषण स्तर पर एक नजर

दिल्ली में आज प्रदूषण का स्तर AQI 373 तक है. ठीक इसी प्रकार से अन्य शहर में भी प्रदूषण बना हुआ है.

फरीदाबाद - AQI 339

गुरुग्राम - AQI 304

गाजियाबाद - AQI 326

नोएडा - AQI 332

ग्रेटर नोएडा - AQI 363

उत्तर प्रदेश में छाया रहेगा कोहरा

जहां एक तरफ दिल्ली-NCR में कोहरे की चादर सिमट रही है. वहीं उत्तर प्रदेश के कई शहरों में कोहरा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. मौसम विभाग की ताजा अपडेट के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कई शहरों में आज घना कोहरा छाए रहने की पूरी संभावना है.

ये भी पढ़ेंः मैदानी क्षेत्रों में बर्फबारी का असर, मौसम विभाग ने जारी किया शीतलहर का अलर्ट, जानें अपने शहर का हाल...

 

इन शहरों में होगी बारिश और बर्फबारी

मौसम विभाग की ताजा अपडेट के मुताबिक, आज पहाड़ी क्षेत्रों के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है. कश्मीर की घाटी समेत टंगमर्ग, सोनमर्ग, जोजिला,  गुरेज, माच्छिल, पहलगाम, शोपियां, अनंतनाग और कुलगाम में बर्फबारी के साथ शीतलहर का प्रकोप जारी है. इन स्थानों पर शाम होने पर बर्फबारी शुरू हो जाती है. इसके अलावा जम्मू के मैदानी इलाकों में दिन के समय मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है.  

English Summary: Weather Update Cold will increase in Delhi from New Year, rain and snowfall continues in these cities Published on: 30 December 2022, 10:48 AM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News