पिछले कुछ दिनों से देशभर में मौसम का मिजाज़ बदला हुआ है. सोमवार सुबह से ही उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में बर्फ़ीली हवाओं का कहर देखने को मिला. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र से आने वाली तेज और ठंडी हवाओं के साथ बादल छाए रहने से तापमान में गिरावट आई और कई जगहों पर हल्की बारिश भी देखने को मिली. इसके अलावा आने वाले 24 घंटे के दौरान देश के कई इलाकों में वर्षा होने की संभावना जताई जा रही है. इसके साथ ही देश के कई इलाकों में शीतलहर का प्रकोप भी जारी रहने की उम्मीद है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते हैं, अगले 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
जम्मू कश्मीर और इससे सटे हिस्सों पर बना पश्चिमी विक्षोभ आगे जा रहा है. हालांकि एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत की तरफ आ रहा है, जो इस समय उत्तरी अफ़गानिस्तान तक पहुँच गया है. पूर्वी मध्य प्रदेश में एक विपरीत चक्रवात बना हुआ है. दक्षिणी तमिलनाडु में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र विकसित हो गया है.
आने वाले 24 घंटों के दौरान संभावित मौसम
आने वाले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी हिमालयी हिस्सों में भारी बारिश और हिमपात की उम्मीद है. इसी समय पंजाब और हरियाणा में भी गरज के साथ हल्की बारिश शुरू होने की संभावना जताई जा रही है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली और उत्तरी राजस्थान में कई जगहों पर बारिश की उम्मीद है. इन क्षेत्रों में सुबह ओलावृष्टि की गतिविधियाँ भी देखने को मिल सकती हैं. तटीय आंध्र प्रदेश और उत्तरी तमिलनाडु में मध्यम बारिश और गरज के साथ हल्की बारिश जारी रहने की संभावना है. अगर बात करें उत्तर पूर्वी भारत और तेलंगाना के कुछ हिस्सों की, तो यहां हल्की बारिश होने के आसार हैं.
Share your comments