देश में पिछले कुछ दिनों पहले ऐसा लग रहा था कि ठंड जाने का नाम ही नहीं ले रही है. लेकिन देखा जाए तो अब भारत के कई शहरों में तापमान धीरे-धीरे लगातार बढ़ता ही जा रहा है. अनुमान लगाया जा रहा है कि जिस तरह से गर्मी बढ़ रही है, ऐसे में जल्दी ही गर्मी के नए रिकॉर्ड दर्ज किए जा सकते हैं. तो आइए आज के मौसम से जुड़ी ताजा अपडेट (latest weather updates) के बारे में विस्तार से जानते हैं...
दिल्ली में प्रतिदिन बढ़ रहा तापमान
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (National Capital Delhi) में आज सुबह से तेज धूप से मौसम साफ (Clear Weather) है. अनुमान लगाया जा रहा है कि मौसम की यह स्थिति अभी दिल्ली में कुछ दिन और बनी रहेगी. लेकिन मौसम विभाग की मानें तो नई दिल्ली के कुछ हिस्सों में आज दिन के समय तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है. IMD ने यह भी जारी किया है कि दिल्ली में 17 अप्रैल, 2023 तक अधिकतम तापमान 39-40 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. फिलहाल के लिए दिल्ली के किसी भी क्षेत्र में हीटवेव जैसी कोई स्थिति नहीं है.
मौसम का पूर्वानुमान और चेतावनी
मौसम विभाग द्वारा जारी की गई ताजा अपडेट के मुताबिक, उत्तर केरल से दक्षिण मध्य महाराष्ट्र के निचले हिस्से में हवाओं का उतार-चढ़ाव बना हुआ है. पश्चिम भारत के कोंकण और गोवा में गरज/बिजली चमकने के साथ हल्की/मध्यम छिटपुट वर्षा होने की संभावना भी है. इस दौरान हरियाणा और उत्तर प्रदेश में तेज सतही हवाएं (25-35 किमी प्रति घंटे) चलने की संभावना है.
IMD के मुताबिक, अगले 5 दिनों के दौरान मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में छिटपुट ओलावृष्टि को लेकर चेतावनी जारी की है. दक्षिण भारत के भी कुछ स्थानों पर गरज/बिजली चमक/तेज हवाओं के साथ हल्की/मध्यम छिटपुट बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के कुछ हिस्सों में छाएंगे बादल, इन राज्यों में होगी बादल गरज के साथ बारिश
अधिकतम तापमान का पूर्वानुमान और लू का प्रकोप
भारत के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान धीरे-धीरे 2-4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार, 13 से 16 अप्रैल के दौरान ओडिशा के अलग-अलग इलाकों में लू (Loo) चलने की भी संभावना जताई गई है. इस स्थिति को लेकर IMD ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया है. ताकि लोग अपने आप को सुरक्षित रख सकें.
Share your comments