Weather Update: उत्तर भारत के कई राज्यों में पश्चिमी विभोक्ष का प्रभाव देखने को मिल रहा है, जिसके चलते कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि के आसार हैं. मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 15 अप्रैल को मध्य प्रदेश, विदर्भ, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा पश्चिमी हिमालय, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में बर्फबारी की आशंका है. आइए जानते हैं कैसा रहने वाला है मौसम का हाल.
देश की मौसमी गतिविधियां
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ को ईरान और आसपास के क्षेत्रों में औसत समुद्र तल से 3.1 और 9.6 किमी ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में देखा जाता है. वहीं सौराष्ट्र और कच्छ तथा आसपास के इलाकों पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.
इसके अलावा उपरोक्त चक्रवाती परिसंचरण से मध्य महाराष्ट्र और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक से गुजरते हुए आंतरिक कर्नाटक तक एक ट्रफ/हवा का विच्छेदन औसत समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक फैला हुआ है. एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेश के निचले स्तर पर बना हुआ है. वहीं एक अन्य चक्रवाती परिसंचरण उत्तरी उड़ीसा के ऊपर समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर है और कोमोरिन क्षेत्र पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.
दिल्ली का मौसम
दिल्ली में शनिवार की तरह रविवार को बारिश तो नहीं हुई. लेकिन, बादल जरूर छाए रहे. जिससे लोगों को चिलचिलाती धूप से राहत मिली. मौसम विभाग की मानें तो 15 और 16 अप्रैल को दिल्ली में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं. इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती हैं. IMD के अनुसार, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 20 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
देश के मौसम का हाल
IMD के डेली बुलेटिन के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, पश्चिमी हिमालय, सिक्किम के कुछ हिस्सों और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. वहीं पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी और छिटपुट ओलावृष्टि के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
इसके अलावा विदर्भ और मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं. इसी तरह आंतरिक कर्नाटक, केरल, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़, मराठवाड़ा, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें हो सकती है. वहीं झारखंड, ओडिशा, लक्षद्वीप और गुजरात में भी कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है.
Share your comments