Weather Update: मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं. मौसम विभाग ने कहीं बारिश तो कहीं लू का अलर्ट जारी किया गया है. कुछ हिस्सों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. वहीं, उत्तर और दक्षिण भारत के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. IMD के मुताबिक, आज (31 मार्च) पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और उत्तर-पश्चिम भारत के आसपास के मैदानी इलाकों में तूफान के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
देश भर में मौसम प्रणाली
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर के मुताबिक, एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में पश्चिमी विक्षोभ अब पश्चिमी अफगानिस्तान और आसपास के क्षेत्रों में समुद्र तल से 3.1 और 4.5 किलोमीटर ऊपर है.
5.8 किलोमीटर के स्तर पर निम्न दबाव की रेखा मध्य और ऊपरी पश्चिमी हवाओं के साथ लगभग 62 डिग्री पूर्व देशांतर के साथ 20 डिग्री उत्तर अक्षांश के उत्तर में चल रही है. एक चक्रवर्ती हवाओं का क्षेत्र में उत्तर पश्चिमी राजस्थान पर है. एक चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण असम और आसपास के क्षेत्रों में समुद्र तल से 1.5 से 3.1 किमी ऊपर है. दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. एक ट्रफ रेखा उत्तरी तमिलनाडु से लेकर आंतरिक कर्नाटक और मराठवाड़ा तक दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश के चक्रवाती परिसंचरण तक फैली हुई है.
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार, देश की राजधानी नई दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. नई दिल्ली में आज बादल छाए रहेंगे. कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं.
इन राज्यों में लू का अलर्ट
IMD के मुताबिक, आज उत्तरी आंतरिक कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों में लू चलने की संभावना है. इसके अलावा, सौराष्ट्र, कच्छ, मराठवाड़ा, तेलंगाना, गुजरात और मध्य महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में गर्म रात रहने की संभावना है.
इन राज्यों में बारिश के आसार
स्काईमेट वेदर की मानें तो आज पश्चिमी हिमालय पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. इसी तरह, पंजाब, हरियाणा, केरल, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. जबकि, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों में भी आज हल्की बारिश हो सकती है.
Share your comments