Weather Update: उत्तर भारत के अधिकांश इलाकों में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो उत्तर भारत के राज्यों में अगले दो दिनों तक कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी. वहीं, यूपी, पंजाब, हरियाणा और बिहार के कई इलाकों में अगले 5 दिनों तक घना कोहरा देखने को मिल सकता है. दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में देर रात हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली है. माना जा रहा है कि मौसम का मिजाज बदलने से कोहरे और ठंड से मामूली राहत मिल सकती है. वहीं, शीतलहर और कोहरे की वजह से पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड जारी रहेगी.
मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश में न्यूनतम तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. वहीं, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार के अधिकतर इलाकों में न्यूनतम तापमान न्यूनतम तापमान 6 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच है.
देशभर की मौसम प्रणाली
औसत समुद्र तल से 12.6 किलोमीटर ऊपर 130 से 140 किलोमीटर की जेट स्ट्रीम हवाएं उत्तरी मैदानी इलाकों पर चल रही हैं. वहीं, उत्तरी कोंकण और आसपास के इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. एक और चक्रवाती परिसंचरण उत्तरी बांग्लादेश के ऊपर समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर है. इसके अलावा एक ट्रफ रेखा दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक से उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और मराठवाड़ा होते हुए विदर्भ तक फैली हुई है.
देश के मौसम का हाल
पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों और उत्तरी मध्य प्रदेश में घना से बहुत घना कोहरा छा सकता है. वहीं, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, ओडिशा, असम, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा में घना कोहरा छा सकता है. इसके अलावा पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में ठंडे दिन से लेकर गंभीर ठंडे दिन की स्थिति संभव है. वहीं, उत्तराखंड में पाला पड़ने की संभावना है. इसी तरह, 25 से 28 जनवरी के बीच पश्चिमी हिमालय में हल्की बारिश और बर्फबारी के साथ कुछ मध्यम दौर की संभावना है.
वहीं, पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में शीतलहर की स्थिति संभव है. इसके अलावा, पश्चिम बंगाल, दक्षिणी झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों और विदर्भ, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के उत्तरी तट पर एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. जबकि, दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश के उत्तरी तट, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और केरल में हल्की बारिश हो सकती है.
Share your comments