1. Home
  2. मौसम

Weather in India: मौसम की मार किसानों को कर सकती है परेशान, इसलिए जल्द पढ़िए अपने राज्य का हाल

रबी सीजन में ज्यादातर किसान अपनी फसलों की कटाई में व्यस्त हैं. ऐसे में मौसम विभाग ने मौसम परिवर्तन की संभावना जताई है. इसलिए किसानों को समय रहते फसल प्रबंधन कर लेना चाहिए . अगर राज्यवर मौसम के हाल की बात करें तो...

मनीशा शर्मा
farmer
मौसम की मार किसानों को कर सकती है परेशान

मौसम हर पल बदल रहा है ज्यादातर राज्यों में गर्मी धीरे-धीरे अपने पैर पसारने लगी है, लेकिन  पहाड़ी राज्यों  में अभी भी बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. अगरकिसानों की बात करें, तो  रबी फसलों की कटाई शुरू हो गई है. ऐसे में मौसम विभाग के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, हरियाणा में गर्मी का असर बढ़ने लगा है, लेकिन महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात समेत कई राज्यों में बारिश होने की संभावना हैं. ऐसी स्थिति में जो किसान अपनी फसलों की कटाई कर रहे हैं. वे समय रहते इसका प्रबंधन कर लें, ताकि फसलों को किसी प्रकार की कोई हानि ना हो.

इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. गुजरात और राजस्थान के कई हिस्सों में भी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि 7 से 9 मार्च तक जम्मू कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर (Skymet Weather) के मुताबिक जानते हैं, आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान (Weather Forecast).

देशभर में बने मौसमी सिस्टम

  • निम्न दबाव का क्षेत्र कमजोर होकर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र के रूप में मन्नार की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है.

  • एक पश्चिमी विक्षोभ लद्दाख के ऊपर बना हुआ है, एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान के पूर्वी हिस्सों के ऊपर देखा जा सकता है यह 8 मार्च की रात को जम्मू कश्मीर के आसपास पहुंच सकता है.

  • प्रेरित चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र राजस्थान के पश्चिमी भागों पर बना हुआ है.

पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में हुई मौसमी हलचल

  • पिछले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु के तटीय भागों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर तेज बारिश हुई.

  • दक्षिण केरल में हल्की से मध्यम बारिश हुई.

  • आंतरिक तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट पर हल्की बारिश हुई.

  • जम्मू कश्मीर और लद्दाख में हल्की बारिश और बर्फबारी हुई.

अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि

  • अगले 24 घंटों के दौरान, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश और हल्का हिमपात हो सकता है.

  • दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र के आसपास के हिस्सों, तमिलनाडु, केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों में छिटपुट हल्की बारिश संभव है.

  • 24 घंटे के बाद राजस्थान के पूर्वी हिस्सों और पूर्वी गुजरात के अलग-अलग हिस्सों में छिटपुट बारिश की गतिविधियां संभव हैं.

English Summary: Weather Today, Weather in India can trouble the farmers, so read the condition of your state soon Published on: 08 March 2022, 10:55 AM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News