1. Home
  2. मौसम

Weather Today: माइनस में पहुंचा इन जगहों का तापमान, दिल्ली-यूपी-बिहार में भीषण सर्दी, कई राज्यों में अभी भी जमकर हो रही बारिश

देश के कई राज्यों में अब भीषण सर्दी शुरू हो गई है. पहाड़ी राज्यों के कई इलाकों में तो तापमान माइनस में चला गया है. वहीं कई राज्यों में अभी भी बारिश का सिलसिला जारी है. ऐसे में चलिए जानते हैं देशभर के मौसम का हाल...

अनामिका प्रीतम
आज चक्रवाती तूफान 'मैंडूस' के तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के तट से टकराने की संभावना है
आज चक्रवाती तूफान 'मैंडूस' के तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के तट से टकराने की संभावना है

देश के ज्यादातर राज्यों में अब भीषण ठंड शुरू हो गई है. आलम ये है कि पहाड़ी राज्यों के कई इलाकों में तापमान अब माइनस में पहुंचने लगा है. जबकि दक्षिण भारत के राज्यों में तूफान की वजह से अभी भी भारी बारिश का खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में चलिए जानते हैं देशभर के मौसम का मिलाजुला मिजाज...

दिल्ली के तापमान में लगातार आ रही गिरावट

पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी के कारण दिल्ली और आसपास के इलाकों में सर्दी और बढ़ गई है. यही वजह है कि यहां का तापमान लगातार नीचे गिर रहा है. यही नहीं यहां के लोगों को कोहरा और प्रदूषण दोनों का सामना भी करना पड़ रहा है. आज बुधवार की सुबह भी यहां के कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा. जबकि आज दिल्ली का AQI 329 दर्ज किया गया, जो कि बहुत खराब श्रेणी में आता है. आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

ये भी पढ़ें: Weather Cyclone update: 'मैंडूस' चक्रवाती तूफान को लेकर इन राज्यों में भयंकर बारिश की चेतावनी, शीतलहर से ये राज्य परेशान

कश्मीर में माइनस में पहुंचा तापमान

कश्मीर गाटी में शीतलहर का दौर जारी है. यहां के कई इलाकों में तापमान माइसन में चला गया है. उत्तरी कश्मीर के बारामूला और गुलमर्ग में रात का तापमान माइनस 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पर्यटन स्थल पहलगाम में मंगलवार को पारा माइनस 3.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जबकि काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से 2.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. वहीं कोकेरनाग में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.8 डिग्री नीचे और कुपवाड़ा में तापमान माइनस 2.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.

इन राज्यों में चक्रवाती तूफान 'मैंडूस' का खतरा

मौसम विभाग के मुताबिक आज चक्रवाती तूफान 'मैंडूस' के तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के तट से टकराने की संभावना है जिसकी वजह से तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश समेत दक्षिण भारत के कई राज्यों में भारी बारिश और कुछ स्थानों में भारी से भी बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इसको लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग ने मछुआरों को सलाह देते हुए कहा है कि 7 दिसंबर को दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी, 10 दिसंबर तक दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी, 9 दिसंबर तक श्रीलंका के तटों के आस-पास और 10 दिसंबर तक तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश तट और मन्नार की खाड़ी के साथ वाले समुंद्री इलाकों में जाने से बचें.

जानें, बाकि राज्यों के मौसम का हाल

पंजाब,हरियाणा, बिहार, उत्तर प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के अलग-अलग हिस्सों में हल्का से मध्यम कोहरा देखने को मिल रहा है.

अगर पहाड़ी राज्यों के मौसम की बात करें तो जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में लगातार बर्फबारी हो रही है और कई जगहों पर घने कोहरे की चादर भी नजर आ रही है.

English Summary: Weather Today: The temperature of these places reached minus, severe winter in Delhi-UP-Bihar, it is still raining heavily in many states Published on: 07 December 2022, 10:46 AM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News