Weather Update: उत्तर भारत में कंपकंपाती ठंड के चलते लोगों की परेशानियां कम नहीं हो रही है. देखा जाए तो देश के ज्यादातर राज्यों में मौसम का ट्रिपल अटैक देखने को भी मिल रहा है. ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि आज पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. अनुमान है कि इन इलाकों में आज तापमान 7-10°C के बीच बना रह सकता है. साथ ही इन इलाकों में शीतलहर चलने की भी चेतावनी जारी की गई है.
वहीं, पंजाब के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 3-6 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. इसके अलावा उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में शीतलहर/ठंड बढ़ रही है. ऐसे में आइए आज का मौसम के हाल के बारे में विस्तार से जानते हैं.
घने कोहरे की चेतावनी
मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, 20 जनवरी, 2024 तक पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया रहेगा. उत्तराखंड और उत्तरी राजस्थान में आज घना कोहरा को लेकर चेतावनी जारी की गई है. IMD के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ के कुछ हिस्सों में आज कोल्ड डे की स्थिति रहने की संभावना है और 20 और 21 जनवरी, 2024 को इन इलाकों के अलग-अलग हिस्सों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे से लेकर सीवियर कोल्ड डे की स्थिति जारी रहने की संभावना है. बिहार और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी कोल्ड डे से लेकर सीवियर कोल्ड डे की स्थिति जारी रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: उत्तर भारत में अभी जारी रहेगा सर्दी का सितम, IMD ने बताया कब मिलेगी राहत, जानें मौसम का ताजा हाल
इन इलाकों में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, आज बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. वहीं, आज सिक्किम में छिटपुट ओलावृष्टि की भी संभावना है. ओडिशा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हल्की से बारिश हो सकती है.
स्काईमेट वेदर के अनुसार, गंगीय पश्चिम बंगाल, उत्तरी ओडिशा और झारखंड के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है.
Share your comments