भारत में दिल्ली सहित अन्य कई राज्यों में बीते कुछ दिनों से मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है. देखा जाए तो जहां कुछ दिनों पहले भीषण गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा था. वहीं अब विभिन्न शहरों में हो रही रुक-रुक के बारिश से गर्मी से राहत मिली है. कुछ शहरों में तो तापमान में भी भारी गिरावट हुई है. आइए जानते हैं आज के मौसम से जुड़ी ताजा अपडेट...
दिल्ली के तापमान में आई गिरावट (Delhi's temperature dropped)
दो-तीन दिनों से दिल्ली और इसे आस-पास के इलाकों में हो रही हल्की से भारी बारिश ने बढ़ते तापमान पर ब्रेक लगा दिया है. देखा जाए तो अब दिल्ली वासियों को आने वाले कुछ दिनों तक गर्मी से राहत मिल सकती है. अनुमान है कि आज भी दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 34-35 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है और न्यूनतम तापमान 21-22 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है.
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली-NCR में बारिश का दौर अभी जारी रहने वाला है. यह भी अनुमान है कि 4 जून तक दिल्ली और अन्य कई राज्यों में मानसून दस्तक दे सकता है. वहीं आज सुबह से ही दिल्ली में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति बन गई है और कहीं तेज हवाएं के कारण पेड़ सड़कों पर गिर गए है जिसके चलते यातायात प्रभावित है.
इन राज्यों में तेज हवाओं के साथ होगी बारिश
मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई ताजा अपडेट के मुताबिक, आज उत्तर-पश्चिमी राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश और बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में धूल भरी आंधी (Desert Storm) के चलने के साथ बारिश होने की भी संभावना जताई गई है.
साथ ही IMD का यह भी कहना है कि सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, केरल, आंतरिक तमिलनाडु और दक्षिण कर्नाटक में भी आज बारिश हो सकती है.
Share your comments