उत्तर भारत में इन दिनों मौसम में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. देखा जाए तो कुछ राज्यों में दिन के समय गर्मी और सुबह व शाम के समय हल्की ठंड का एहसास लोगों को हो रहा है. मई के इन आखिरी दिनों में झमाझम हो रही बारिश के चलते भीषण गर्मी से तो राहत मिली है, लेकिन अब बारिश लोगों की परेशानियां बढ़ा रही है. देश के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने से सड़कों पर जलभराव की स्थित बनी हुई है और साथ ही लोगों की तबियत पर भी इसका असर पड़ रहा है. ऐसे में IMD ने मौसम को लेकर अपडेट जारी कर दी है.
दिल्ली में मौसम की स्थिति
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिन के समय तेज धूप होने से लोगों को गर्मी की मार झेलनी पड़ रही है. लेकिन वहीं रात, सुबह और शाम के समय दिल्लीवासियों को हल्की ठंड का एहसास हो रहा है. दरअसल, बीते कुछ दिनों से दिल्ली में रात के समय हल्की से भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली के अधिकतर इलाकों में 4 जून, 2023 तक तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने की संभावना है. इसके बाद अनुमान है कि राजधानी में एक बार फिर से तापमान के साथ गर्मी बढ़ेगी.
दक्षिण-पश्चिम मानसून आगे बढ़ रहा
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, चक्रवाती परिसंचरण उत्तरी पाकिस्तान और उससे सटे पंजाब पर निचले क्षोभ मंडलीय स्तर पर बना हुआ है. साथ ही एक चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और पूर्वी मध्य प्रदेश पर भी बना हुआ है. इन दोनों ही चक्रवाती तूफान को लेकर IMD ने लोगों को सुरक्षित रहने की सलाह जारी की है.
उत्तर पश्चिम भारत में तेज हवाओं/तूफान 40-50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से जो चल रही है. 01 जून के बाद यह कम होने की संभावना है. आज और 01 जून के दौरान हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अलग-अलग स्थानों पर हल्की चेतावनी जारी की गई है. इसके अलावा राजस्थान और 31 मई यानी आज जम्मू और कश्मीर में स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.
अधिकतम तापमान पूर्वानुमान
अगले 24 घंटों के दौरान मध्य भारत में अधिकतम तापमान में महत्वपूर्ण परिवर्तन और उसके बाद 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने के आसार हैं. वहीं अगले 4 दिनों के दौरान पूर्वी भारत और महाराष्ट्र में अधिकतम तापमान 2-4 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
Share your comments