जहां एक तरफ मानसून 2022 की विदाई हो रही है. तो वहीं अभी भी देश के कई हिस्सों में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है. भारत मौसम विभाग की मानें, तो अगले कुछ दिनों में बारिश उत्तर पश्चिमी भारत देखी जा सकती है.
डेंगू कैसे फैलता है? डेंगू वायरस तब फैलता है जब एक संक्रमित मादा मच्छर (मादा एडीज इजिप्टी) किसी व्यक्ति को काटती है. मच्छर तब संक्रमित हो जाते हैं जब वे किसी ऐसे व्यक्ति को काटते हैं जो वायरस ले जाता है. लोग बीमारी से दो दिन पहले और बुखार खत्म होने के दो दिन बाद लक्षणों का अनुभव करना शुरू करते हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) का यह भी कहना है कि वायरस गर्भवती मां से बच्चे में फैल सकता है.
इन राज्यों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने मौसम की स्थिति को देखते हुए बिहार, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, झारखंड, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और केरल के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना जाहिर की है.
इसके साथ ही भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, आज दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, असम, उत्तराखंड, मेघालय, अंडमान और निकोबार में भी बारिश की संभावना है.
पूर्वोत्तर भारत, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा के कुछ हिस्सों, झारखंड, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
पहाड़ों में बर्फबारी शुरू
पहाड़ों में भी मौसम की स्थिति में बदलाव देखने को मिला है. पहाड़ों के कई हिस्सों में बर्फबारी शुरू हो गई है. बर्फ का नजारा जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में देखने को मिला है.
हवा में घूला जहर
जैसा की आपको पता होगा कि जब भी सर्दी का मौसम आता है देश की हवा खराब हो जाती है. खासकर राजधानी दिल्ली की हवा में जहर घूल जाता है. इन दिनों भी दिल्ली की हवा का स्तर कुछ खास अच्छा नहीं है. वहीं दिवाली का त्योहार भी आने वाला है और इसके बाद तो हवा का स्तर बेहद खराब स्थिति में पहुंच जाता है.
यह भी पढ़ें : दिल्ली में खिलेगी धूप, इन राज्यों में होगी बारिश, जानें उत्तर से लेकर दक्षिण तक के मौसम का हाल
हवा में घूला जहर
जैसा की आपको पता होगा कि जब भी सर्दी का मौसम आता है देश की हवा खराब हो जाती है. खासकर राजधानी दिल्ली की हवा में जहर घूल जाता है. इन दिनों भी दिल्ली की हवा का स्तर कुछ खास अच्छा नहीं है. वहीं दिवाली का त्योहार भी आने वाला है और इसके बाद तो हवा का स्तर बेहद खराब स्थिति में पहुंच जाता है.
हालांकि, हवा का स्तर अच्छा रहे इसके लिए केंद्र से लेकर राज्य सरकार अपने-अपने स्तर पर अभी से ही तैयारियों में जुट गई हैं, लेकिन जरूरत है हमें और आपको भी अपने स्तर पर इसमें सुधार करने की.
Share your comments