मार्च का मौसम (March Weather 2022) आते ही लोगों के मन खिलखिला उठते हैं. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि इस मौसम में ना ही ज़्यादा सर्दी होती है और ना ही ज़्यादा गर्मी. इसके अलावा, इस महीने में होली भी पड़ती है जिसे लोग अच्छे मौसम के चलते धूम-धाम से मनाते है. तो आइये इसी बात पर जानते हैं भारत के राज्यों में कैसा रहेगा मौसम का हाल (How will the weather condition in the states of India).
मार्च में भारत में औसत मौसम (Average Weather in India in March)
मार्च में भारत में मौसम गर्म होता है. ऐसे में यह अनुमान लगाया गया है कि इस महीने औसत तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. मार्च के दौरान भारत में कुछ राज्यों में गर्म और बरसात की संभावना बनी रहती है.
मौसम प्रणाली (Weather System)
-
पश्चिमी विक्षोभ लद्दाख और आसपास के इलाकों पर बना हुआ है.
-
प्रेरित चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र राजस्थान के दक्षिणी भागों पर बना हुआ है.
-
एक ट्रफ रेखा केरल से उत्तरी मध्य महाराष्ट्र होते हुए आंतरिक कर्नाटक तक फैली हुई है.
-
चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है.
पिछले 24 घंटों में मौसम की गतिविधियां (Weather activities in last 24 hours)
-
पिछले 24 घंटों के दौरान, पूर्वी और दक्षिणपूर्व राजस्थान, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हुई.
-
विदर्भ, मराठवाड़ा, दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हुई.
-
असम, मेघालय, हिमाचल प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों, सिक्किम और कोंकण और गोवा के एक या दो स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से 4 से 6 डिग्री अधिक रहा.
यह भी पढ़ें: Mausam Ka Haal: इन राज्यों के किसान हो जाएं सावधान, बारिश के बाद बढ़ेगा तापमान
अगले 24 घंटों में मौसम की गतिविधियां (Weather activities in next 24 hours)
-
अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
-
केरल के कुछ हिस्सों, तटीय कर्नाटक और मध्य महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है.
-
अगले 48 घंटों के दौरान भारत के गंगा के मैदानी इलाकों में उत्तर पश्चिमी दिशा से तेज हवाएं चलने की संभावना है.
Share your comments