अक्टूबर माह की शुरुआत हो गई है. अब मानसूनी बारिश का समय आखिरी पड़ाव पर चल रहा है. देश के ज्यादातर राज्यों से तो मानसून ने विदाई ले ली है. इस वर्ष की मानसूनी बारिश कई राज्यों के लिए कहर बन कर सामने आई. जिससे कई किसानों की खरीफ की फसल को भारी नुकसान हुआ है. अभी भी मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, राजधानी दिल्ली, पंजाब, राजस्थान और उत्तरी भारत के ज्यादातर हिस्सों से दक्षिण पश्चिमी मानसून के लौटने की स्थिति नजर आ रही है. जबकि झारखंड, बिहार और यूपी के कई हिस्सों में हल्के से मध्यम बारिश हो सकती है. अगर बात करें, कोलकाता कि तो वहां आंशिक रूप से बादल छाए रहने और कुछ जगहों पर गरज के साथ बारिश हो सकती है.ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते हैं आने वाले 24 घंटों के दौरान मौसम का पूर्वानुमान-
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
बंगाल की खाड़ी के पश्चिमी-मध्य भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। एक अन्य चक्रवाती सिस्टम उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और इससे सटे सिक्किम के ऊपर भी दिखाई दे रहा है. बंगाल की खाड़ी के उत्तरी भागों से तमिलनाडु के तटीय क्षेत्रों तक एक ट्रफ रेखा भी बनी हुई है. अरब सागर के उत्तर-पूर्वी भागों और इससे सटे दक्षिणी तटीय गुजरात के पास हवाओं में एक चक्रवाती सिस्टम है. उत्तरी पाकिस्तान और आसपास के हिस्सों पर एक पश्चिमी विक्षोभ पहुंचा है। यह सिस्टम बहुत सक्रिय नहीं है. विपरीत चक्रवाती क्षेत्र हवाओं में पश्चिमी राजस्थान और इसके आसपास के भागों पर बना हुआ है.
अगले 24 घंटों के दौरान संभावित मौसम पूर्वानुमान
अगले 24 घंटों के दौरान तटीय ओडिशा, आंध्र प्रदेश और गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश जारी रह सकती है. उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, दक्षिणी छत्तीसगढ़, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, तमिलनाडु, केरल, अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह के हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है. पूर्वोत्तर भारत और केरल में भी हल्की बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर मध्यम बौछारें गिरने का अनुमान है. दक्षिणी छत्तीसगढ़, विदर्भ, मध्य प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों और दक्षिणी राजस्थान के साथ-साथ जम्मू कश्मीर उत्तरी भागों में भी एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश की उम्मीद है.
Share your comments