उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में बीते कुछ दिनों से फिर से मौसम बदलने लगा है. देश के विभिन्न राज्यों में गर्मी ने मौसम से पहले दस्तक दे दी है. देखा जाए तो दिन के समय कई शहरों में तापमान तेजी से बढ़ रहा है और वहीं अभी भी कुछ इलाकों में सुबह और शाम की ठंड का सिलसिला जारी है. तो आइए IMD अपडेट के मुताबिक, आज की मौसम से जुड़ी (weather update) पूरी जानकारी जानते हैं...
दिल्ली में आज सुबह से मौसम हुआ सुहाना
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में आज सुबह से ही मौसम सुहाना बना हुआ है, लेकिन यमुना के पास सट्टे इलाकों में अभी भी सुबह और शाम के समय हल्की ठंड का एहसास हो रही है. जिसके चलते यह के लोगों ने अभी सर्दी के कपड़े नहीं रखे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है. इसके अलावा IMD का यह भी कहना है कि दिन के समय दिल्ली में मौसम साफ रहेगा और अच्छी तेज खिली हुई धूप रहेगी.
आज का मौसम पूर्वानुमान और चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक, आज अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम वर्षा और उप-हिमालयी में हल्की से छिटपुट वर्षा होने की संभावना है और साथ ही अगले 3 दिनों के दौरान पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर में भी इसका असर देखने को मिल सकता है.
IMD का यह भी कहना है कि 23 फरवरी यानी आज मेघालय, नागालैंड, मणिपुर,अरुणाचल प्रदेश और असम के कई हिस्सों में ओलावृष्टि के साथ बारिश हो सकती है. य़ह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि जम्मू और कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम की यह स्थिति 25 से 27 फरवरी तक बनी रहेगी.
ये भी पढ़ेंः अचानक बदला मौसम, दिल्ली में घने कोहरे से लोगों का हुआ बुरा हाल
अधिकतम तापमान पूर्वानुमान
मौसम विभाग का कहना है कि, अगले 3 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने की संभावना है. लेकिन यह अनुमान है कि तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की संभावना है. हालांकि, अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम, पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से 3-5 डिग्री सेल्सियस अधिक रहने की संभावना है.
Share your comments