मौसम की खबर: देश के इन राज्यों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना, पढ़ें पूरी खबर !

सितंबर माह का पहला सप्ताह भी समाप्त हो गया है. लेकिन मौसम अभी भी अपना कहर बरपा रहा है. देश के कई हिस्सों में भीषण बारिश की संभावना अभी भी बनी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण भारतीय राज्यों जैसे कि कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश आने की संभावना है. इसके अलावा गुजरात के कच्छ के कई इलाकों में गरज के साथ बारिश हो सकती है. हरियाणा, पंजाब और दिल्ली में भी बादल छाए रहने के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते हैं आने वाले 24 घंटों के दौरान मौसम का पूर्वानुमान-
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
मॉनसून की अक्षीय रेखा अनूपगढ़, भिवानी, मैनपुरी, फुरसतगंज, गया और मालदा होते हुए नागालैंड और असम तक बनी हुई है. कर्नाटक के तटों के पास मध्य-पूर्व अरब सागर पर बना निम्न दबाव का क्षेत्र अगले 24 घंटों में कमजोर हो जाएगा. उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. उत्तर-पूर्वी राजस्थान और इससे सटे हिस्सों पर भी एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दिखाई दे रहा है.
ये खबर भी पढ़े: देश के इन इलाकों में 7 से 10 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना, जारी हुआ अलर्ट !

पिछले 24 घंटों में कैसा रहा मौसम
पिछले 24 घंटों के दौरान देश के कई इलाकों में मॉनसून सक्रिय रहा. केरल के अधिकांश भागों, पूर्वी राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों तथा महाराष्ट्र में मध्यम से भारी मॉनसून वर्षा दर्ज की गई. मेघालय में भी भारी बारिश कुछ स्थानों पर देखने को मिली. पश्चिम बंगाल, ओडिशा, जम्मू कश्मीर के कुछ इलाकों में मध्यम और एक-दो जगहों पर भारी बारिश हुई. राजस्थान के शेष भागों, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली समेत उत्तर पश्चिम भारत के बाकी इलाकों में भी कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई.
आगामी 24 घंटों का मौसमी पूर्वानुमान
अगले 24 घंटों के दौरान केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु के आंतरिक क्षेत्रों, दक्षिणी मध्य महाराष्ट्र, दक्षिणी कोंकण-गोवा और मराठवाड़ा तथा पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में भी मध्यम से भारी मॉनसून वर्षा होने की संभावना है. छत्तीसगढ़, ओडिशा, बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, गुजरात के सौराष्ट्र और पूर्वी क्षेत्रों, तथा उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की बौछारें गिर सकती हैं. दिल्ली-एनसीआर समेत देश के बाकी हिस्सों में मॉनसून की सुस्ती और तापमान में वृद्धि देखने को मिलेगी.
English Summary: Weather news: moderate to heavy rain likely in these states of the country, read full news
कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!
प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।
आप हमें सहयोग जरूर करें (Contribute Now)
Share your comments