किसान भाइयों इस हफ्ते खासकर 25 अप्रैल तक सब्जी की विभिन्न फसलों में सिंचाईं की आवश्यकता है, लेकिन ध्यान रहे कि सुबह या फिर शाम के समय में सिंचाईं की जाए। तो वहीं बढ़ते तापमान के मद्देनज़र खेत की गहरी जुताई की जानी चाहिए ताकि खरपतवारों को खत्म किया जा सके। रबी की फसल की कटाई के बाद किसान भाइयों को भूमि की जांच किसी भी अधिकृत एजेंसी से कराना आवश्यक है। यदि जरूरत हो तो खेत को बराबर कर लिया जाए। भंडारण के लिए भंडारगृह की साफ-सफाई करना आवश्यक है।
हरी खाद बनाने के लिए खेत में इस समय सनाई, ज्वार, हरा चना आदि की बुवाई की जा सकती है। बुवाई के दौरान नमी को सुनिश्चित किया जाना चाहिए। अरहर की खेती के लिए खेत की तैयारी करनी चाहिए। तापमान बढ़ने के मद्देनज़र तैयार सब्जी की फसल की कटाई सुबह या शाम में कर लेनी चाहिए।
Share your comments