उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में अब धीरे-धीरे न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने लगी है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में सुबह और शाम के समय कोहरे के साथ हल्की धुंध देखने को मिल रही है. इसके अलावा दक्षिण तमिलनाडु, पुदुचेरी, कराइकल और दक्षिण केरल के कई हिस्सों में बादलों की गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.
अगर बात करें लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की, तो वहां के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. अगर हम फसलों की बात करें, तो ये मौसम सर्द सब्जियों की खेती के लिए काफी अच्छा है. इसके अलावा, राजधानी दिल्ली के मौसम की बात करें, तो आज यानि मंगलवार से गुरुवार तक सुबह और रात के समय हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर (Skymet Weather) के मुताबिक जानते हैं, आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान (Weather Forecast).
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
-
एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है.
-
एक प्रेरित चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम राजस्थान पर बना हुआ है.
-
कोमोरिन क्षेत्र के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.
-
एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र मालदीव के ऊपर बना हुआ है.
पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में हुई मौसमी हलचल
-
पिछले 24 घंटों के दौरान, लक्षद्वीप, दक्षिण अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई.
-
तमिलनाडु और केरल में छिटपुट हल्की बारिश हुई.
-
पहाड़ियों और उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि हुई.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
-
अगले 24 घंटों के दौरान गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात हो सकता है. धीरे-धीरे यह हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड राज्यों को कवर कर सकता है.
-
उत्तर पश्चिमी और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि हो सकती है.
-
दक्षिण तमिलनाडु और केरल में अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश संभव है.
-
लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
Share your comments