Aaj Ka Mausam: अक्टूबर महीना समाप्त हो चुका है और नवंबर का महीना आज से शुरू हो गया है. पिछले महीने में मौसम में बहुत ही ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को मिला, जिसके चलते देश के कई राज्यों में मौसम का रूख बदला हुआ है. ये ही नहीं अब दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण के चलते लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो गया है.
दिल्ली का मौसम
दिल्ली में दिन प्रतिदिन सुबह-शाम ठंड बढ़ती जा रही है और साथ ही प्रदूषण में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, अभी आने वाले कुछ दिन और औसतन वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में रह सकती है.
बिहार में बदला मौसम
पिछले कुछ दिनों से बिहार के कई जिलों में मौसम शुष्क बना हुआ है और साथ ही तापमान में भी अब धीरे-धीरे गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 5 दिनों में बिहार के मौसम में काफी बदलाव देखने को मिलेगा.
5 से 6 नवंबर से बर्फबारी
नवंबर महीने की शुरुआत में ही देश के कई राज्यों में खास तौर पर पहाड़ी क्षेत्रों में इस समय बर्फबारी का दौर शुरू हो जाता है. IMD की ताजा अपडेट के मुताबिक इस बार 5 से 6 नवंबर के बीच जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और लद्दाख के कई हिस्सों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी होने की संभावना जताई जा रही है.
इन राज्यों में होगी बारिश
लगातार बढ़ती ठंड के बीच आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, पुडुचेरी, कराईकल, अंडमान, निकोबार, यनम, केरल और अन्य कई राज्य में आज बारिश होने की संभावना जताई जा रही है, जिसके चलते इन राज्यों में ठिठुरन बढ़ जाएगी. इसके अलावा असम, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में भी आज हल्की बारिश होने के आसार जताए जा रहे हैं.
8 से 9 नवंबर से तापमान में गिरावट
मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, ओडिशा और अन्य कई राज्यों में 8 से 9 नवंबर से तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जा सकती है.
Share your comments