मौसम में हर दिन बदलाव देखने को मिल रहा है. जिस वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में अब मानसून की विदाई का समय आ गया है जिसके चलते मानसून जम कर अपना कहर बरपा रहा है. आज सुबह से दिल्ली, नोएडा में खूब बारिश हो रही है. जगह- जगह पानी भर गया है जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. स्कूल तक बंद कर दिए गये हैं. इसके अलावा मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश, गुजरात, ओडिशा और तेलंगाना के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है.
साथ ही बिहार के 11 जिलों (पटना, कैमूर, भोजपुर, रोहतास, बक्सर, औरंगाबाद, गया, नालंदा, शेखपुरा, बांका और जमुई) में बारिश हो सकती है. अगर बात करें गुरुग्राम की तो वहां भीषण बारिश की वजह से सड़कें तक डूब गई हैं. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर (Skymet Weather) के मुताबिक जानते हैं, आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान (Weather Forecast Update).
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
कम दबाव का क्षेत्र अब पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश और दक्षिण उत्तर प्रदेश के आसपास के हिस्सों पर बना हुआ है. संबद्ध चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैला हुआ है और ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुक रहा है.
एक ट्रफ रेखा उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी से उत्तरी पंजाब तक उत्तरी ओडिशा, उत्तरी छत्तीसगढ़, पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश और उससे सटे दक्षिण उत्तर प्रदेश और हरियाणा पर कम दबाव के क्षेत्र से जुड़े चक्रवाती परिसंचरण से होकर गुजर रही है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
-
अगले 24 घंटों के दौरान, ईस्ट राजस्थान, उत्तर प्रदेश के पश्चिमी भाग, मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ और ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है.
-
सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
-
शेष उत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, शेष उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
-
जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, गंगीय पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक, केरल के कुछ हिस्सों में और लक्षद्वीप में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश संभव है.
Share your comments