पश्चिमी विक्षोभ का असर अब उत्तर भारत के राज्यों में दिखने लगा है, जिसके चलते दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों में अलग-अलग जगह बारिश हुई. 12 और 13 दिसंबर को ये पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत को फिर से प्रभावित कर सकता है. इसके चलते उत्तराखंड और पंजाब में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की बारिश और ओले पड़ने की संभावना है. हरियाणा और दिल्ली में इक्का-दुक्का जगह हल्की वर्षा हो सकती है. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बल्तिस्तान और मुजफ्फराबाद में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है. हिमाचल प्रदेश में भी कहीं-कहीं बारिश की आशंका है.
मध्य महाराष्ट्र और केरल के कुछ हिस्सों में हल्की बरसात का अनुमान है. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और अरुणाचल प्रदेश में 13 और 14 दिसंबर को कुछ स्थानों पर बारिश के आसार हैं. विदर्भ, कोंकण और गोवा में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा संभव है. इसके अलावा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कुछ जगह बारिश हो सकती है.
Weather Update: मौसम का हाल
पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश हुई. मुंबई और मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की वर्षा हुई. पूर्वी राजस्थान और गुजरात में कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई. साथ ही, जम्मू-कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फरबाद और हिमाचल प्रदेश मे कई जगह हल्की से मध्यम वर्षा हुई. बिहार और सिक्किम में कहीं-कहीं हल्की बारिश देखने को मिली. उधर, कोंकण, गोवा और तटीय कर्नाटक में अलग-अलग जगह बादल बरसे.
बर्फबारी, ठंड और न्यूनतम तापमान (Snow fall, Winter and Minimum Temperature)
जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बल्तिस्तान और मुजफ्फराबाद में कुछ स्थानों पर बर्फबारी का सिलसिला जारी रहेगा. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में भी बर्फ गिर सकती है. जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग और पहलगाम में रात के समय न्यूनतम तापमान (minimum temperature) शून्य से नीचे रहा. इसी तरह, हिमाचल प्रदेश में भी शीतलहर की वजह से तापमान में थोड़ी गिरावट देखने को मिली. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 11.3 डिग्री सेल्सियस तो अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Fog: कहां-कहां छाया रहेगा कोहरा
12 से 14 दिसंबर के बीच सुबह और शाम के समय उत्तर भारत में कई जगह घना कोहरा रहने का अनुमान है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में घना कोहरा रह सकता है. राजस्थान में भी कुछ जगह घना कोहरा रहने की संभावना है. साथ ही, पूर्वी भारत के बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग जगह घना कोहरा रह सकता है.
Share your comments