अक्टूबर माह का पहला सप्ताह खत्म हो चुका है और साथ ही सर्दी ने भी अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. लेकिन देखा जाए तो दिन के समय देश के कुछ राज्यों में अभी भी लोगों को हल्की गर्मी का एसहास हो रहा है. ऐसे में IMD ने भारत के कई राज्यों में मौसम से जुड़ी आज की ताजा अपडेट जारी कर दी है. जिसके मुताबिक, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और महाराष्ट्र के कुछ हिस्से में मानसून की वापसी हो सकती है और साथ ही अरुणाचल प्रदेश और असम में आज आंधी व हल्की बारिश होने की संभावना जताई है.
ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के अनुसार जानते हैं, आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान (Weather Forecast) -
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी की रेखा लखनऊ, सतना, नागपुर, परभणी, पुणे और अलीबाग से होकर गुजर रही है. जिसके चलते आने वाले 48 घंटों के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश के शेष हिस्सों, झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और ओडिशा के कुछ हिस्सों के साथ-साथ महाराष्ट्र के अधिक हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं.
अगर बात करें, बांग्लादेश के कुछ हिस्सों और आसपास के इलाकों कि तो वहां पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र अभी भी सक्रिय है. इसके अलावा लक्षद्वीप पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.
आने वाले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधियां
मौसम विभाग के अनुसार, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी बारिश देखी जा सकती है. उत्तर भारत के पहाड़ों पर हल्की बारिश देखने को मिल सकती है.
ये भी पढ़ें: फसल नुकसान की स्थिति में किसान फसल बीमा से पाएं वित्तीय सुरक्षा, जानें कैसे और कहां करें आवेदन
अगर बात करें, तमिलनाडु, केरल सहित देश के दक्षिणी भागों और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों कि तो वहां के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
Share your comments