देश के कई राज्यों में आज मौसम विभाग ने अत्यधिक बारिश (heavy rain) होने की संभावना व्यक्त की है. इसके मद्देनजर कई क्षेत्रों में भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department-IMD) ने अलर्ट भी जारी किया है. ऐसे में अपने घर से निकलने से पहले अपने शहर के मौसम का हाल (Aaj Ka Mausam) जान लें. तो चलिए जानते हैं देश भर के मौसम की जानकारी (30 june weather)-
दिल्ली में तेज बारिश, आधी-तूफान की चेतावनी (delhi weather today)
सबसे पहले अगर देश के राजधानी दिल्ली के मौसम की बात करें तो यहां कई इलाकों में झमाझम बारिश देखने को मिल रही है. इसके साथ ही एनसीआर के कई इलाकों में भी अभी बारिश जारी है. जहां दिल्लीवासियों को बारिश के कारण चिपचिपी गर्मी से राहत मिली है तो वहीँ मौसम विभाग ने आज आधी-तूफान की संभावना व्यक्त की है. हालांकि इस दौरान आज 6 से 7 डिग्री सेल्सियस तक तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में 30 जून या फिर 1 जुलाई को मानसून (monsoon) के दस्तक देने की प्रबल संभावना है.
ये भी पढ़ें- North India Monsoon: उत्तर भारत के इन राज्यों में आंधी-तूफान के साथ बारिश, जानिए अपने शहर का हाल
उत्तर प्रदेश और बिहार के कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट (Heavy rain alert in Uttar Pradesh and Bihar)
मौसम विभाग ने आज उत्तर प्रदेश (up rains) के पूर्वांचल इलाके के कई स्थानों पर भारी से अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जताई है. वहीँ IMD ने इस दौरान बिहार (bihar rains) में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान प्रदेशभर में आकाशीय बिजली चमकने की चेतावनी भी जारी की गई है.
इन राज्यों में भी आज भारी बारिश का अलर्ट (IMD Heavy rain alert in these states today)
दिल्ली, यूपी और बिहार के अलावा आज पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़,पूर्वी राजस्थान,मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल,सिक्किम, ओडिशा और मराठवाड़ा के अलग-अलग स्थानों पर भी भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान कई इलाकों में बिजली की तेज गरज भी सुनाई देगी. जबकि दक्षिण के राज्य केरल, कर्नाटक, गोवा, दक्षिण महाराष्ट्र के तटों और बाहरी समुद्र में तेज हवाएं चलने के आसार हैं. इस दौरान हवा की गति 40-50 किमी प्रति घंटे से 60 किमी प्रति घंटे तक जा सकती है. ऐसे में मछुआरों को समुद्र में ना जाने की सलाह दी गई है.
वहीं अगर बात पहाड़ी राज्य के मौसम की करें तो मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
Share your comments