भारत में आज होली का दिन है. देशवासी होली के रंग में रंगे हैं. अनुमान के मुताबिक, उत्तर भारत के कई राज्यों में होली के दिन यानी आज हल्की बारिश और बूंदाबांदी से मौसम खुशनुमा बन सकता है. लेकिन यह भी जानकारी मिल रही है कि आज कुछ राज्यों में तपती धूप लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है. ऐसे में IMD ने मौसम से जुड़ी अपडेट जारी कर दी है.
दिल्ली में आज बदला मौसम
दिल्ली में आज चारों तरफ होली के रंग (Holi colors) में लोग रंगे हैं. मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई अपडेट के मुताबिक, आज दिल्ली में आंशिक तौर पर आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है और वहीं कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होली के जश्न में भंग डाल सकती है.
ये भी पढ़ें: होली के दिन इन शहरों में बदलेगा मौसम, दिल्ली में छाए रहेंगे बादल
IMD के मुताबिक, दिल्ली-NCR में आज न्यूनतम तापमान 14-15 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30-32 डिग्री सेल्यिसस के बीच रह सकता है.
इन शहरों में होगी आज बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, गुजरात, मध्य और अन्य कई राज्यों में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है.
होली पर और आने वाले कल के लिए IMD ने चेतावनी भी जारी की है कि झारखंड में 30-40 किमी प्रति घंटे की तेज हवाओं और गरज के साथ हल्की/मध्यम बारिश की हो सकती है. बता दें कि मौसम विभाग ने झारखंड के ज्यादातर हिस्सों के लिए आज येलो अलर्ट (yellow alert) जारी कर दिया है.
इसके अलावा 10 मार्च के दौरान ओडिशा में और 09-10 मार्च को गंगीय पश्चिम बंगाल में हल्की वर्षा होने की संभावना हो सकती है. साथ ही अरुणाचल प्रदेश, पूर्वी असम और नागालैंड में गरज के साथ आज हल्की/मध्यम वर्षा का अनुमान है.
Share your comments