पिछले कुछ दिनों से हो रही तेज बारिश व आंधी ने देश के कई इलाकों के तैयार धान की फसल, मक्का, चारा, सब्जियों व अन्य फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है. मानसून का महीना खत्म होने के बाद भी कई राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है. उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तराखंड के कुछ जिलों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने कई हिस्सों में आज भारी बारिश की संभावना जताई है. भारी बारिश की वजह से देश के कई राज्य के लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. उत्तरप्रदेश और बिहार के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश ने लोगों का घर से बाहर निकल दुष्वार कर दिया है. बारिश का पानी घर में घुस गया है. जबकि 4 माह का मानसून का मौसम आज यानि सोमवार को आधिकारिक तौर पर समाप्त होने जा रहा है लेकिन मौसम को देखते हुए इस सप्ताह के अंत तक इसके खत्म होने की कोई उम्मीद नहीं दिखाई दे रही. बारिश की वजह से तकरीबन 80 लोग अभीतक अपनी जान गवा चुके है. इस मूसलाधार बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने बिहार के कुछ जगहों पर रेड अलर्ट जारी किया है. जिसके चलते कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. अगले 24 घंटों में मौसम विभाग के अनुसार, यूपी, बिहार समेत कई राज्यों में भारी बारिश होने की उम्मीद है. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट के अनुसार जानते है देशभर में अगले 24 घंटे के दौरान किस तरह की मौसमी गतिविधियां रह सकती है-
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
उत्तर-पूर्वी अरब सागर और इससे सटे कच्छ के कई हिस्सों पर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. अगर बात करें, उत्तर प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों तथा इससे सटे उत्तरी मध्य प्रदेश के भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. ऊपरी वायु प्रणाली ट्रफ रेखा इस सिस्टम से झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल होते हुए उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी तक जा रही है. इसके साथ ही एक अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र कोमोरियन क्षेत्र और उससे सटे आसपास के भागों पर बन गया है.इसके अलावा, पाकिस्तान के उत्तरी हिस्सों और उससे सटे जम्मू-कश्मीर के हिस्सों पर ऊपरी वायु ट्रफ के रूप में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. इस मौसमी सिस्टम से पाकिस्तान के मध्य भागों तथा उससे सटे उत्तर-पश्चिमी भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बन गया है.
आने वाले 24 घंटों के दौरान मौसमी गतिविधियां
आने 24 घंटों के दौरान, गुजरात, दक्षिणी राजस्थान, मेघालय के कई हिस्से जैसे - असम, नागालैंड तथा अरुणाचल प्रदेश के हिस्सों में तेज हवाओं और गरज के साथ भारी बारिश होने की उम्मीद है.उसी दौरान, गुजरात, दक्षिणी राजस्थान के कई हिस्से मध्य प्रदेश, कोंकण व गोवा, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, बाकी बचे पूर्वोत्तर राज्यों, ओडिशा, उत्तरी आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक और उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में गरज के साथ मध्यम बारिश होने की उम्मीद है.इसके साथ ही राजस्थान, पश्चिमी हरियाणा, दक्षिणी पंजाब और रायलसीमा को छोडकर देश के बाकी हिस्सों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है.
Share your comments