मौसम की जानकारी: पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में गरज के साथ बारिश की संभावना

मौसम और वक्त इन दोनों पर कभी भी भरोसा नहीं करना चाहिए. ये दोनों ही मौका पाते ही बदल जाया करते हैं. जिसने भी कहा है सही कहा है क्योंकि इन दिनों मौसम का मिजाज़ भी कुछ इसी तरह का देखने का मिल रहा है. देश के ज्यादातर हिस्सों में बेमौसमी तेज बारिश की वजह से लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा रहा है. गुरुवार को मेरठ सहित पूरे पश्चिम यूपी में बारिश और ओलावृष्टि हुई. इसके साथ ही कई जगहों पर बारिश रिकॉर्ड की गई. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे तक बारिश जारी रहने की उम्मीद जताई जा रही है. इसके साथ ही देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, पौड़ी, नैनीताल आदि जिलों में ओलावृष्टि होने की उम्मीद है. अगर बात करें पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कई भागों में हल्की से तेज बारिश के साथ कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश होने की उम्मीद है. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते हैं आने वाले 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
जम्मू कश्मीर और आसपास के क्षेत्रों पर एक पश्चिमी विक्षोभ पहुँच गया है. इसके प्रभाव से सक्रिय हुआ चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पंजाब पर दिखाई दे रहा है. इस मौसमी सिस्टम से एक ट्रफ़ रेखा उत्तर प्रदेश तक फैल गयी है. इसके साथ ही एक अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वी राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों पर विकसित हो गया है. उधर गंगीय पश्चिम बंगाल पर एक विपरीत चक्रवाती क्षेत्र बना हुआ है.

आने वाले 24 घंटों के दौरान संभावित मौसमी गतिविधियां
आने वाले 24 घंटों के दौरान उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बारिश और हिमपात होने की संभावना जताई जा रही है. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में हल्की बारिश और बर्फ़बारी की उम्मीद है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मध्यम बारिश होने के आसार हैं. उत्तरी मध्य प्रदेश में कुछ जगहों पर ओलावृष्टि के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान दिखयी दे रहा है. अगर बात करें पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी की तो क्षेत्र के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है. उत्तर प्रदेश के भी कुछ हिस्सों में वर्षा की गतिविधियां देखी जा सकती हैं.
English Summary: Weather Forecast : Possibility of thunderstorms in Punjab, Haryana, Delhi and Uttar Pradesh
कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!
प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।
आप हमें सहयोग जरूर करें (Contribute Now)
Share your comments