अगर आप भी इन दिनों थकान, काम के प्रति कम रुचि और त्वचा में रुखापन महसूस कर रहे हैं तो यह और कुछ नहीं गर्मी आने की शुरुआत है. मार्च का माह खत्म होने में केवल 10 दिन शेष रह गए हैं और इस वक्त देश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदलने लगा है. अगर पिछले 24 घंटों के मौसम की बात की जाए तो यहां उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में मौसम में हलचल देखी गई है. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा गंगीय पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा में हल्की मध्यम बारिश दर्ज की गई है.
इसके साथ ही पूर्वी मध्य प्रदेश,छत्तीसगढ़,झारखंड और उत्तर ओडिशा में हल्की मध्यम बारिश देखी गई है. इन राज्यों के साथ-साथ झारखंड, बिहार समेत उत्तर्-पूर्वी राज्यों के भी कुछ इलाकों में बारिश देखने को मिली हैं.
आगामी 24 घंटों में दर्ज किए गए मौसम की बात करें तो हिमाचल प्रदेश में गरज के साथ बारिश देखने को मिल सकती है. देश के पहाड़ी हिस्सों में बर्फबारी होने की संभावना है. देश के कुछ अन्य राज्यों की बात करें तो झारखंड, उत्तरी ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों के कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश जारी रह सकती हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड और पंजाब जैसे राज्यों में भी छुटपुट बारिश देखने को मिल सकती है.
साभार : Skymetweather.com
Share your comments