सावधान! इन राज्यों में 7 जुलाई तक होगी उम्मीद से भारी बारिश

धुआंधार बारिश होने की वजह से इन दिनों देश के कईं इलाके जलमग्न हो गए हैं. मौसम विभाग ने भी अपने ताज़ा बुलेटिन में बताया है कि दक्षिण पश्चिम मानसून राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों और छत्तीसगढ़ के इलाकों में दस्तक दे चुका है. कुछ ही दिनों में राज्य के अन्य इलाकों में पहुंचेगा. गौरतलब है कि इसके साथ ही मौसम विभाग ने ये भी बताया है कि 7 जुलाई तक देश के कई राज्यों में भारी बारिश के आसार है. अगले 24 घंटों में पश्चिमी मध्य प्रदेश और विदर्भ में मूसलाधार बारिश हो सकती है -
देश भर में बने मौसमी सिस्टम Weather System in India
छत्तीसगढ़ और इससे सटे झारखंड और ओडिशा पर कम दबाव का क्षेत्र बन गया है. इसके साथ ही पंजाब से दक्षिणी हरियाणा, उत्तरी मध्य प्रदेश और कम दबाव का क्षेत्र होते हुए बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्सों तक एक ट्रफ रेखा फैली गयी है. हालांकि वहीं दक्षिणी गुजरात के तटों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र तथा मध्य पाकिस्तान और इससे सटे पश्चिमी राजस्थान पर एक अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र सक्रिय हो गया है

आने वाले 24 घंटों की मौसमी गतिविधियां Upcoming 24 hours weather Activities
आने वाले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी मध्य प्रदेश में हल्की बारिश तथा एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने के पूरे आसार हैं. इसके साथ ही दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, गुजरात, कोंकण-गोवा, तटीय कर्नाटक, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में हल्की तथा कुछ स्थानों में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा बिहार, ओडिशा, पूर्वोत्तर भारत, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, तेलंगाना, उत्तरी महाराष्ट्र और केरल के कई इलाकों में हल्की व मध्यम बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. इसके अलावा उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी हल्की बारिश होने के आसार हैं. हरियाणा, दिल्ली और उत्तरी राजस्थान में गर्जना और बिजली गिरने तथा जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भी हल्की बारिश भी हो सकती है.
English Summary: weather forecast in india heavy rains in these states will be till July 7
कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!
प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।
आप हमें सहयोग जरूर करें (Contribute Now)
Share your comments