
Weather Forecast: भारत के कई राज्यों में बीते कुछ दिनों से झमाझम बारिश हो रही है, जिसके चलते लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रह है। वहीं, कुछ राज्यों में बारिश होने से लोगों को भीषण गर्मी से काफी हद तक राहत भी मिली है। भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि 21 जुलाई तक उत्तर भारत के राज्यों ज्यादातार राज्यों में भारी बारिस होने की संभावना है.
ऐसे में मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में बारिश का अलर्ट जारी किया है. आइए आज आपके शहर में मौसम की स्थिति कैसी रहने वाली है. इससे जुड़ी ताजा अपडेट के बारे में जानते हैं...
इन 7 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
उत्तर भारत के राज्यों जैसे जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में कई जगहों पर हल्की से भारी बारिश का अनुमान है.
- जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में 15 से 17 जुलाई तक भारी बारिश हो सकती है.
- उत्तराखंड में 17, 20 और 21 जुलाई को भारी बारिश की संभावना है.
- पंजाब और हरियाणा में 17 और 21 जुलाई को वर्षा हो सकती है.
- राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में 15 जुलाई को भारी बारिश की संभावना है.
19 जुलाई तक इन राज्यों में होगी रुक-रुक के बारिश
बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में 15 से 19 जुलाई के बीच गरज और बिजली के साथ भारी बारिश होने की संभावना है.
- बिहार और झारखंड में 15 और 16 जुलाई को भारी वर्षा संभव है.
- मध्य प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में 15 से 19 जुलाई तक अच्छी बारिश हो सकती है. इसके अलावा, कोंकण, गोवा और महाराष्ट्र के घाट क्षेत्र में 15, 16 और 20-21 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.
- गुजरात के कुछ हिस्सों में भी 15 जुलाई को वर्षा होने की संभावना है.
पूर्वोत्तर भारत के मौसम का हाल
IMD की ताजा अपडटे के अनुसार, असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में अगले 7 दिनों तक गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने के आसार हैं. 19-21 जुलाई के बीच कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी है.
दक्षिण भारत के मौसम का हाल
मौसम विभाग ने केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भी अच्छी बारिश का अनुमान जताया है. तटीय इलाकों में तेज हवाएं (40-50 किमी/घंटा) की रफ्तार से चल सकती हैं. तमिलनाडु और रायलसीमा में आज गर्म और आर्द्र मौसम की चेतावनी दी गई है.
Share your comments