IMD Update: देश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश से लोगों का हाल बेहाल है. हरियाण, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, दिल्ली और पंजाब के अलग-अलग हिस्सो में तेज बारिश के बाद यातायात बहुत ज्यादा प्रभावित रहा. ऐसे में मौसम विभाग ने अगल 5 दिन मानसून एक्टिव रहने की चेतावनी जारी की है. IMD ने राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गरज और बिजली के साथ हल्की से लेकर मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई है.
आइये ऐसे में जानते हैं, आज का मौसम उत्तर-पश्चिम भारत में कैसा रहने वाला है?
राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट
विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में आज छिटपुट से लेकर भारी बारिश होने की संभावना हैं. इस सप्ताह पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली में हल्की बरसात हो सकती है. वहीं जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान में गरज और बिजली के साथ हल्की/मध्यम बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है.
10 अगस्त तक होगी बरसात
मौसम विभाग के अनुसार, 5 और 6 अगस्त के दौरान पश्चिमी राजस्थान में छिटपुट से लेकर बहुत भारी वर्षा हो सकती है. वहीं 6 और 7 अगस्त के दौरान उत्तराखंड के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है. IMD के मुताबिक, 5 से 7 अगस्त तक जम्मू-कश्मीर में छिटपुट से लकेर भारी वर्षा होने के आसार है. 5 से 10 अगस्त के दौरान हिमाचल प्रदेश, 7 और 8 को हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, 5,8 और 10 अगस्त को उत्तराखंड में तेज बरसात हो सकती है. मौसम विभाग ने 6 से 10 अगस्त के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश, 5 से 10 के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश, 9 और 10 अगस्त को पश्चिमी राजस्थान और 5, 7 से 10 अगस्त तक पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
आज इन राज्यों में बरसेंगे बादल
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी राजस्थान, उप-हिमालयी, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात के अलग-अलग हिस्सों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की आज संभावना है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, अरुणाचल प्रदेश, कोंकण और गोवा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल के अलग-अलग हिस्सों में भारी वर्षा हो सकती है. IMD ने बिहार, झारखंड, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सो में बिजली गिरने और गरज के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी की है.
Share your comments