मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश , विदर्भ के कुछ हिस्सों में लू चलने की आशंका जाहिर की है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश का मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है. गौरतलब है कि मौसम विभाग ने पहली से तीन मई के बीच प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर आंधी-पानी के आसार जताए हैं.
वही अगले दो दिनों में बिहार के उत्तर पश्चिम, उत्तर मध्य और उत्तर पूर्वी बिहार सहित दक्षिण पूर्वी बिहार में आंधी पानी की स्थिति भी देखने को मिलेगी. राज्य में कुछ जगहों पर 50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी और मेघ गर्जन के बाद बारिश का पूर्वानुमान किया गया है.
इसके अलावा, भीषण गर्मी से जूझ रहे राजस्थान को मई माह में कुछ राहत मिलने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ (Western disturbance) के सक्रिय होने की व्वजह से मई के पहले सप्ताह में धूलभरी आंधियां चलने के साथ ही हल्की बारिश की भी संभावना है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के अनुसार जानते हैं आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर के ऊपर है. इसके प्रभाव से बना चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र मध्य पाकिस्तान और पंजाब के निकटवर्ती भागों पर है. एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के आसपास के हिस्सों पर है, और इस चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से एक निम्न दबाव की रेखा तटीय ओडिशा तक फैली हुई है. दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश में एक और चक्रवाती हवाओं का चित्र देखा जा सकता है, और एक निम्न दबाव की रेखा इस इस चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से महाराष्ट्र और कर्नाटक होते हुए दक्षिण केरल तक जा रही है. तटीय तमिलनाडु पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान, केरल, कर्नाटक के दक्षिण तट, अंडमान और निकोबार द्वीप और उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पश्चिमी हिमालय, सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और असम के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
तेलंगाना, दक्षिण छत्तीसगढ़, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, आंतरिक कर्नाटक और गुजरात के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. लक्षद्वीप, गंगीय पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. हल्की बारिश और मेघों की गरज के साथ पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी चल सकती है.
Share your comments