मौसम के मिजाज में एक बार फिर बड़ा बदलाव हुआ है. दरअसल कई दिनों तक उमस भरी गर्मी के बाद कर्नाटक और केरल में रविवार को भारी बारिश (Heavy rain) हुई. आज भी इन दोनों राज्यों में भारी बारिश की संभावना है, जिसके चलते दोनों राज्यों के 8 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार रविवार सुबह तक बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का एक क्षेत्र बन गया. जिससे आसपास के तटीय राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. भारी बारिश के कारण केरल के 8 जिलों में रेड अलर्ट और 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा दिल्ली-NCR में उमस भरी गर्मी के बावजूद अगले दो-तीन दिन तक बारिश की संभावना नहीं है. बता दें, कि यहां पर पिछले 12 दिन से बारिश नहीं हुई है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली-NCR में सितंबर में अब तक 78 फीसदी कम बारिश हुई है. से में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के अनुसार जानते हैं आगमी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
आगामी 24 घंटों का मौसमी पूर्वानुमान
अगले 24 घंटों के दौरान तटीय कर्नाटक, उत्तरी केरल, दक्षिणी कोंकण और गोवा के साथ-साथ आंतरिक कर्नाटक में कई जगहों पर मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. इन भागों में कुछ स्थानों पर मूसलाधार वर्षा भी हो सकती है. पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, बिहार, झारखंड, ओडिशा, केरल और अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह में भी मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर जबकि गुजरात, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और लक्षद्वीप में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पूर्वी उत्तर प्रदेश, दक्षिणी छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है.
Share your comments