पिछले कुछ दिनों से भारत के कई राज्यों में सुबह और शाम लोगों को हल्की ठंड का एहसान हो रहा है. देखा जाए तो दिल्ली में भी अब धीरे-धीरे तापमान गिरना शुरू हो गया है. भारत में इस साल अच्छी बारिश होने के बाद जबरदस्त ठंड पड़ने की संभावना है. ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली समेत कई राज्यों में अक्टूबर के आखिरी दिनों तक हल्की ठंड पड़ना शुरू हो जाएगी. इन दिनों पहाड़ी इलाकों में हल्की बर्फबारी के बाद तापमान में काफी हद तक बदलाव देखने को मिला है. अनुमान है कि नवंबर के शुरुआती दिनों में पहाड़ी क्षेत्रों में ठंड पड़ सकती है.
दिल्ली में कब से बढ़ेगी ठंड
राजधानी दिल्ली में इन दिनों सुबह और शाम के समय हल्की ठंड का एहसास लोगों को हो रहा है. वही, दिन के समय दिल्ली में अभी भी तापमान अधिक बने रहने के चलते लोगों के पसीने छूट रहे हैं. IMD के द्वारा जारी की गई ताजा अपडेट के मुताबिक, दिल्ली में मौसम 24 अक्टूबर, 2024 से पलटी मार सकता है. अनुमान है कि 24 अक्टूबर से दिल्लीवासियों को ठंड का एहसास हो सकता है.
पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम का हाल
फिलहाल पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी की दौर लगभग शुरू हो ही चुका है, जिसके चलते पहाड़ी क्षेत्र में अभी से हल्की ठंड पड़ रही है. अनुमान है कि आने वाले कुछ दिनों में उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश समेत अन्य पहाड़ी इलाकों में तापमान गिर सकता है. इन क्षेत्रों में गुलाबी ठंड की बात करें, तो वह समय अभी दूर है.
ये भी पढ़ें: देश के इन 6 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, पढ़े IMD का लेटेस्ट अपडेट!
इन राज्यों में बारिश होने से बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग के अनुसार, आज और आने वाले कुछ दिनों में मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, गुजरात, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, माहे, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा और आंतरिक कर्नाटक के विभिन्न स्थानों पर बिजली गिरने के साथ गरज और बारिश होने की संभावना है, जिसके चलते इन क्षेत्रों में भी जल्द ही ठंड पड़ सकती है.
Share your comments