नवंबर माह की शुरुआत हो चुकी है, किसानों ने रबी की प्रमुख फसल गेहूं की बुवाई करना शुरू कर दिया है. जिन किसानों ने अभी बुवाई नहीं की है वो भी इस माह के अंत तक बुवाई खत्म कर देंगे। देश के कुछ राज्यों में इस माह से गन्ने की पिराई शुरू हो जाएगी। वही अगर मौसम की बात करें तो उत्तरप्रदेश में अगले दो दिन मौसम साफ़ रहेगा। इसके साथ ही अगर बात करें दिल्ली कि तो मौसम खुशनमा बना रहेगा 25 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड में हल्की ठंडी हवाए चलने की उम्मीद जताई जा रही है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश के साथ बर्फ़बारी होने की उम्मीद है. आगे बात करें, केरल, तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक आदि जगहों पर हल्की बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश होने के आसार है. ऐसे में आइए न्यूज़ एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते है आगामी 24 घंटों के दौरान होने वाले मौसमी गतिविधियों के बारे में -
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
चक्रवात बुलबुल दक्षिण पूर्व बांग्लादेश और इससे सटे त्रिपुरा पर डिप्रेशन के रूप में बना हुआ है. दूसरी तरफ, कम दबाव क्षेत्र जल्द ही कमजोर हो जाएगा।गुजरात के दक्षिण और पूर्वोत्तर अरब सागर के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बन गया है. एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू और कश्मीर पर देखा गया है और यह पूर्व दिशा की ओर बढ़ रहा है।एक और पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान पर बना हुआ है।पूर्वी राजस्थान के ऊपर एक विपरीत चक्रवात बना हुआ है.
आने वाले 24 घंटों के दौरान संभावित मौसमी गतिविधियां
अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई जा रही है, जबकि कुछ स्थानों पर भारी वर्षा के साथ हल्की से मध्यम बारिश केरल में हो सकती है.अगर बात करें, तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और तटीय कर्नाटक के कुछ हिस्सों में कुछ जगहों पर मध्यम बारिश होने की उम्मीद है.जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है. इसके साथ ही पश्चिम राजस्थान, सौराष्ट्र, कच्छ और रायलसीमा में बारिश होने की आशंका जताई गयी है.
Share your comments