पिछले कई दिनों से देश के बड़े इलाकों में बारिश (Rain) हो रही है. वहीं जम्मू कश्मीर, उत्तडराखंड और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बर्फबारी (SnowFall) जारी है. इससे मैदानी इलाकों में ठंड (Winter) में बढ़ोतरी हुई है. वहीं अब आईएमडी का कहना है कि 7 जनवरी यानि गुरुवार से पूरे उत्तर पश्चिम भारत में मौसम शुष्क रहने की संभावना है, लेकिन कई इलाकों में घने कोहरे छाए रहने की संभावना है.
दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत पूरे मैदानी इलाकों और उत्तूर-पूर्व भारत में गुरुवार से अगले 2 से 3 दिन तक कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के अनुसार जानते हैं आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देश के विभिन्न भागों पर बने मौसमी सिस्टम (Weather Forecast for January 7, 2021 Across India)
जम्मू कश्मीर और आसपास के भागों पर बना पश्चिमी विक्षोभ आगे निकल रहा है. राजस्थान के ऊपर बना चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र इस समय महाराष्ट्र के करीब पहुँच गया है. अरब सागर के दक्षिणी-मध्य भागों से उत्तरी मध्य महाराष्ट्र तक एक ट्रफ रेखा बनी है. इसके चलते महाराष्ट्र पर मौसम में बदलाव दिखाई देने वाला है. इसके अलावा एक अन्य ट्रफ श्रीलंका से तटीय तमिलनाडु होते हुए तटीय आंध्र प्रदेश तक बनी है. विपरीत चक्रवाती सिस्टम अब ओडिशा और आसपास के भागों पर दिखाई दे रहा है.
सम्पूर्ण भारत का 7 जनवरी, 2021 का मौसम पूर्वानुमान (Expected Weather Forecast for January 7, 2021 Across India)
गले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी हिमालयी राज्यों पर मध्यम बारिश और हिमपात जारी रहने की संभावना है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ हल्की बौछारें गिर सकती हैं जबकि हरियाणा, पंजाब और दिल्ली में एक-दो स्थानों पर 7 जनवरी की शाम या रात तक एक-दो जगह वर्षा का अनुमान है. तटीय तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बौछारें पड़ सकती हैं.
कर्नाटक, आंतरिक तमिलनाडु, दक्षिण कोंकण और गोवा, दक्षिणी मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और विदर्भ में भी कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. तेलंगाना में छिटपुट वर्षा की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता.
Share your comments